भू अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड के तत्वावधान मे 10 दिन में भी अनसन जारी -प्रमिला रावत

Pahado Ki Goonj

भू अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड के तत्वावधान मे 10 दिन में भी अनसन जारी…
राज्यात्मा की एकमात्र आवाज भू कानून…
हिमांचल की तर्ज़ पर हों भू-क़ानून…

दीन दयाल उपाध्याय पार्क देहरादून में भू कानून लगातार दसवें दिन भी जारी रहा… आज ukd राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला) प्रमिला रावत की अध्यक्षता में क्रमिक अनसन को जारी रखा गया..

. वहीं उत्तराखंड रक्षा अभियान के संयोजक हरिकिशन किमोठी ने अभियान को पूर्ण समर्थन देते हुए कहाँ की आज देवभूमि में आत्ताई शक्तियों का हमारे पवित्र धर्म क्षेत्रों में रोजाना प्लानिंग के तहत घुस पैठ हों रही जिससे डेमोग्राफी चेंज होने का खतरा पैदा हों रही हैं.

. अगर इसको कोई रोक सकता हैं तो केवल हिमांचल की तर्ज़ पर यहाँ भू-क़ानून लगाकर ही रोका जा सकता हैं… वहीं अध्यक्षीय वक्तव्य प्रमिला रावत ने कहाँ की सभी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हम इस अभियान से जुड़कर मजबूती प्रदान करनी चाहिए… रावत ने सकल्प लिया की आज के बाद वह ज़ब तक हिमांचल की तर्ज़ पर भू-क़ानून लागू नहीं होता तब तक वो लगातार अनसन में पूर्ण सहयोग करेगी…
आज विभिन्न संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है।और सभी का यही कहना है कि उत्तराखंड में हिमाचल जैसा भू कानून जल्द से जल्द लागू हो।साथ ही सभी का यही कहना है कि जब तक भू कानून लागू नहीं हुआ तब तक हम मानने वाले नहीं हैं। उत्तराखंड रक्षा मोर्चा, भारतीय गो क्रान्ति,भारत स्वाभिमान आदि संगठनों के साथ अन्य विभिन्न संगठनों का समर्थन पत्र प्राप्त हुआ। दसवा दिन सरिता जुयाल, गुड्डी थपलियाल , प्रमिला रावत, सुभागा फर्स्वाण, देवेश्वरी गुसाईं, संगीता सेमवाल अनशन पर रही।
इसके अलावा सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी सरिता जुयाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रक्षा मोर्चा, गुड्डी थपलियाल, पूनम डबराल,आशा नौटियाल, विनोद लेखवार, सुलोचना भट्ट, संगीता सेमवाल ,लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, आनन्द सिंह रावत, , राजेश पेटवाल, रेनू थपलियाल डंगवाल, सोहनलाल भट्ट, कुसुम, कमला शर्मा, वीर नौटियाल, आनन्द सिंह रावत, सुभागा फर्स्वाण, राधा रतूड़ी, डीपीएस रावत, सोमेश बुडाकोटि, अब्बल चन्द कुमाई, सावित्री पंवार,जानकी चमोला,दीपा नौडियाल,रूमेश्वरी रतूड़ी, सर्वेश्वरी नौडियाल,नन्दा रावत, यशोदा ममगांई, सरोजनी नौटियाल, राजीव उनियाल, हरिकुमार शाह,मधुशाह,विजय सिंह रावतआदि अभियान में पूर्ण समर्थन के साथ उपस्थित रहे।

Next Post

आज प्रातः श्रीकेदारनाथ धाम का मनोरम दृश्य का लाभः के लिए शेयर किजयेगा

आज प्रातः श्रीकेदारनाथ धाम का मनोरम दृश्य Post Views: 58

You May Like