प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

Pahado Ki Goonj

रामनगर। ग्राम तेलीपुरा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले को लेकर फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग संभवतरू धूम्रपान के कारण लगी है।
बता दें कि देर रात रामनगर के ग्राम तेलीपुरा स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। वहीं, फायर स्टेशन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि बीते देर रात 1 बजे ग्राम तेलीपुरा रोड स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री के स्वामी ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर फायर स्टेशन की दो यूनिट मौके पर रवाना हुई। जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायावहीं, फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग संभवतरू धूम्रपान के कारण लगी है। इस अग्निकांड में प्लाईवुड स्वामी का करीब तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि की कोई घटना नहीं हुई है।

Next Post

वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने को उच्च शिक्षा विभाग तैयार

देहरादून। आगामी 1 मई से राज्य में शुरू हो रहे महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में उच्च शिक्षा विभाग हर तरह से सहयोग करने के लिये तैयार है। इसी क्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने राज्य के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ वर्चुअल […]

You May Like