तीर्थयात्री की बेस अस्पताल में मौत

Pahado Ki Goonj

श्रीनगर। बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी क्षेत्र के एक 62 वर्षीय यात्री की बेस अस्पताल में हार्ट संबंधी दिक्कत होने पर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यात्री अपने अन्य साथियों के साथ बस में सवार होकर यात्रा पर पहुंचे थे, तो बदरीनाथ जाते वक्त चमोली में तबीयत बिगड़ने पर यात्री को एक वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने यात्री को बचाने के लिए पूरी कोशिश की, किंतु यात्री की मौत हो गयी। बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि तीर्थ यात्री की तबीयत बिगड़ने पर चमोली से डीआर रेड्डी उम्र 62 वर्ष निवासी पश्चिमी गोदावरी आंध्र प्रदेश को बेस अस्पताल में निजी वाहन से लाया गया। जिनके साथ उनकी पत्नी है। यात्री की मौत की सूचना पर आंध्रप्रदेश से उनके अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गये थे।

Next Post

दुकानों पर मारा छापा मारकर टाटा कंपनी का नकली नमक पकड़ा

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी में टाटा कंपनी के अफसरों ने छापा मारकर चार दुकानों से 175 किलो नकली टाटा नमक पकड़ा है। टाटा कंपनी ने दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी को शिकायत मिली थी कि टाटा कंपनी के नमक की हूबहू पैकिंग […]

You May Like