मलबे में दबे व्यक्ति के लिए देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस।

Pahado Ki Goonj

मलबे में दबे व्यक्ति के लिए देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस।


उत्तरकाशी / मोरी      (मदनपैन्यूली)


बुधवार थानाध्यक्ष मोरी दीन दयाल रावत को सूचना मिली कि एक व्यक्ति देई गांव के पास मिट्टी के ढंगार के नीचे दब गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोरी अपनी पुलिस टीम के साथ आवश्यक उपकरण के घटना स्थल के लिए रवाना हुये,* घटनास्थल पर जाकर उनके द्वारा तुरन्त रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया, काफि मशक्कत के बाद मलबे में दबे हुये ब्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बिना देरी किये उक्त व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। मलवे में दबे अनूप रावत पुत्र चन्द्रमोहन निवासी ग्राम देई थाना मोरी है जो कि वहां पर मजूदरी का कार्य कर रहा था अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण वह वहां पर दब गया था। घायल अनूप अब खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थानाध्यक्ष मोरी और उनकी टीम को त्वरित और सतर्कता के साथ कार्यवाही कर युवक को सकुशल बाहर निकलाने हेतु 2500/रु0 के इनाम की घोषणा की गई।
इस प्रकार के त्वरित कार्यवाही से उत्तरकाशी पुलिस की शीघ्र कार्यवाही करने की छवि भी सामने आई है।

Next Post

प्रताप नगर विधानसभा में संत निरंकारी मिशन के द्वारा चलाये जा रहे हैं निशुल्क स्वास्थ शिविर ।

प्रताप नगर विधानसभा में संत निरंकारी मिशन के द्वारा चलाये जा रहे हैं निशुल्क स्वास्थ शिविर । लमगांव :- केशव रावत प्रताप नगर संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आज 68 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाई […]

You May Like