मनरेगा सहायकों ने मांगा समान कार्य के लिए समान वेतन

Pahado Ki Goonj

मनरेगा सहायकों ने मांगा समान कार्य के लिए समान वेतन
– मनरेगा संगठन की जिला स्तरीय बैठक में विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा
मदन पैन्यूली/ बड़कोट। ब्लॉक स्तर पर कार्य कर रहे मनरेगा संगठन की बड़कोट में जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गहन चर्चा की तथा सरकार से मनरेगा कर्मियों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
मनरेगा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणि सेमवाल की अध्यक्षता में बड़कोट राणा होटल में संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का सही ढ़ंग से निर्वहन करें तथा अपने अधिकारों के लिए भी सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने सभी मनरेगा कर्मियों को संगठित रहने पर जोर दिया। मनरेगा कर्मी समीम बेग ने कहा कि अन्य विभागीय कर्मियों की भांति उन्हें भी बोनस तथा मेडिकल जैसी सभी सुविधाएं दी जाएं। बैठक में मांग की गई की भारत सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार न्यूनतम वेतन व समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। साथ ही बैठक में मनरेगा कर्मियों को ईपीएफ की सुविधा दिए जाने पर भी चर्चा कर मांग की गई। मनरेगा कर्मियों ने समय-समय से वेतन न मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की तथा मांग उठी है, कि उन्हें समय से वेतन दिया जाए। समय-समय पर वेतन न मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ता है। बैठक में बैठक में अनुराग नौटियाल, रविंद्र रावत सुल्तान पंवार, सुनील रावत, यशवंत चौहान, समीम बेग, नितिन पवार, आशीष राणा, मनोज भारती, आशीष टम्टा, राकेश राणा, विकास सिंह, हिमांशु नौटियाल, किशन छेत्री, जयदेव राणा, सुमन प्रसाद आदि मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

Next Post

नशा रोग , बांसुरी का संगीत सुनना य गायन करना है योग

नशा रोग बांसुरी का संगीत सुनना य  गायन करना है  योग नशे को नही संगीत को जीवन मे उतारें माँ सरस्वती आपको सदबुद्धि  लम्बी आयु अवश्य प्रदान करेगी सरकार का उत्तराखंड में बढ़ते नशे के कारोबार से प्रदेश वासियों के भविष्य की चिंता केलिये नरेश गुसांई की सार्थक पहल पर […]

You May Like