देव डोलियों के सानिध्य में पौराणिक माघ मेले का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

माघ मेला का देव डोलियों के सानिध्य में आगाज

उत्तरकाशी/( मदन पैन्यूली) जनपद का पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) का सोमवार को कंडार देव की ढोली व हरिमहाराज डोल के सान्धय में विधिवत आगाज हो गया हैं,अध्यक्ष जिला पंचायत  जसोदा राणा ने देव डोलियों की मौजूदगी में रिवन काटकर मेले का  शुभारंभ किया।

जनपद का प्रसिद्ध माघ मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आयी देव ढोलियों में भगवान नागराज व कैलापीर किषनपुर, पुन्डयारी व कैलापीर मानपुर,घंडियाल अलेथ व नरसिंह धनपुर तथा मां दक्षिण काली व  राजराजेश्वरी चिन्यालीसौड़ की देव ढोलियों ने मेलार्थियों को  आर्शीवाद दिया।

माघ मेला सोमवार 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। वहीं माघ मेले में सरकारी व गैर सरकारी स्टॉल से सजा हैं। माघ मेले में 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कृषि विभाग की गोष्ठी का आयोजन के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर पुरोला विधायक राजकुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, जिला पंचायत सदस्य हर्श अग्निहोत्री, संतोशी सजवाण, मंगला राणा, जितेन्द्र सिंह राणा, दिनेश खत्री, नगर अध्यक्ष भाजपा शेखर नौटियाल,अजित गुसांई,गजेन्द्र मिश्रा,राजपाल आदि उपस्थित थे।

Next Post

टेहरी महान क्रांतिकारी नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी जी को उनके शहादत दिवस पर शत शत नमन

टिहरी रियासत के खिलाफ आंदोलन करने वाले महान क्रांतिकारी नागेन्द्र सकलानी और मोलू भरदारी जी को उनके शहादत दिवस आज 11 जनवरी पर शत-शत नमन,आज के ही दिन किर्तीनगर में ये दोनो जनता के आंदोलन का नेत्रत्व करते हुए 11जनवरी 1948 को शहीद हो गये थे Iउन महान स्वतंत्रता संग्राम […]

You May Like