कुंभ में आने के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। अब हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। यह बात बुधवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मीडिया से कही है। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
हीं कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कुंभ आने वाले लोगों को एक और विकल्प दिया गया है। जिसके तहत वह कोरोना वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं।
इसका मतलब अब आपको कुंभ में आने के लिए कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से लाना होगा। कुंभ में आने की चाह रखने वालों के पास इन दोनों में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए बयानों के बाद कुंभ में आने के लिए लागू की गई शर्तों को लेकर पर्यटकों और श्रद्धालुओं में काफी असमंजस था। जिस बुधवार को मुख्य सचिव ने दून कर दिया है।केंद्र की ओर से चिंता जताने के बाद अब प्रदेश सरकार हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गाइडलाइन के हिसाब से कोविड परीक्षण किया जा रहा है और प्रदेश अपनी क्षमता के हिसाब से परीक्षण की संख्या बढ़ाएगा। यहां प्रतिदिन 50 हजार रेपिड एंटीजन टेस्ट और पांच हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अब परीक्षण की संख्या बढ़ाने जा रही है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि परीक्षणों की संख्या को कितना बढ़ाया जाएगा। अभी तीन शाही स्नान बाकी हैं और शाही स्नान के दौरान लाखों लोग हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार को एक ही दिन में बड़ी संख्या में परीक्षण का बंदोबस्त करना होगा या श्रद्धालुओं को आने से रोकना होगा।

Next Post

उजागर रंग महोत्सव में 100 से अधिक कलाकारों को मिला सम्मान

देहरादून। दून वर्ल्ड स्कूल रायपुर रोड में चल रहे तीन दिवसीय उजागर रंग महोत्सव का देर शाम को समापन हो गया। इस दौरान 100 से अधिक कलाकारों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी व निर्देशक धनंजय कुकरेती कर रहे थे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक संजय खान […]

You May Like