खाई में गिर रही थी बच्चों से भरी बस, तभी हुआ ये चमत्कार

Pahado Ki Goonj

पिथौरागढ़ : बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क पर पलट गई। पलटने से दौरान बस खाई के मुहाने पर लटक गई। इससे बस में सवार 30 बच्चे बाल-बाल बच गए।

मामला थल क्षेत्र का है। सरस्वती विद्या मंदिर देवलथल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। पिथौरागढ़ थल मार्ग में बुंगाछीना के पास सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय बस का चालस नियंत्रण खो बैठा।

इस पर बस खाई की पलट गई। इसे चमत्कार ही कहेंगे कि खाई में गिरने से पहले ही बस का एक हिस्सा हवा में लटक गया। इस दौरान बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। बस में 30 बच्चे बैठे थे।

बस से बाहर निकलने में बच्चों में भी भगदड़ मच गई। इससे कक्षा छह में पढ़ने वाला धर्मेंद्र कोहली घायल हो गया। आसपास के लोगो ने बच्चों को किसी तरह बस से निकाला।

जिस स्थान पर बस खाई की तरफ झुकी है वहां पर लगभग 50 मीटर गहरी खाई है। बच्चों के सकुशल रहने पर विद्यालय परिवार और परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Next Post

उत्तराखंड के पौड़ी जिले का बलूनी गांव भी बना घोस्ट विलेज

सतपुली, पौड़ी : उत्तराखंड में पलायन के चलते मानवविहीन हो रहे गांवों की फेहरिस्त में एक गांव और जुड़ गया। पौड़ी जिले के कल्जीखाल विकासखंड के बलूनी गांव में बीते एक दशक से अकेले रह रहे 66 वर्षीय पूर्व सैनिक श्यामा प्रसाद ने भी आखिरकार गांव छोड़ दिया। अब इस […]

You May Like