पति कर रहा था मकान बदलने की तैयारी, पत्नी ने दे दी जान

Pahado Ki Goonj

देहरादून: नेहरू कॉलोनी के संघर्ष विहार में एंबुलेंस चालक की पत्नी ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उस वक्त एंबुलेंस चालक मकान बदलने की तैयारी कर रहा था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

इंस्पेक्टर राजेश शाह के मुताबिक, लक्ष्मण जोशी निवासी ग्राम डागोली, द्वाराहाट, अल्मोड़ा पेशे से एंबुलेंस चालक है। वह यहां पत्नी सीमा जोशी (45) व दो बच्चों के साथ संघर्ष विहार, मोथरोवाला में किराये के मकान में रहता है।

परिवार यहां से मकान खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था। इस बीच सीमा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। थोड़ी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो पति और बच्चों ने आवाज लगाई। भीतर से कोई आवाज न आने पर जब पति ने रोशनदान से अंदर झांका तो अवाक रह गया। सीमा पंखे से बंधे दुपट्टे से लटक रही थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने से कारण का पता नहीं चल सका है।

Next Post

प्रकाश पांडे प्रकरण में कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

देहरादून : काठगोदाम (हल्द्वानी) निवासी ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की जहर खाने से हुई मौत के मामले में कांग्रेस और भाजपा सरकार आमने-सामने हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन में दस्तक दी। राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल को ज्ञापन सौंपकर मृतक प्रकाश पांडे के […]

You May Like