कोरोना संकट के चलते पहली बार पूरे अमेरिका में आपदा कानून लागू

Pahado Ki Goonj

वॉशिंगटन। कोरोना संकट को देखते हुए पहली बार अमेरिका के सभी 50 राज्यों में राष्ट्रीय आपदा कानून लागू कर दिया गया। कोरोना महामारी से सर्वाधिक परेशान अमेरिका ही हैं जहां इस जानलेवा वायरस ने 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, इतिहास में पहली बार सभी 50 राज्यों के लिए पूरी तरह से आपदा कानून लागू। अनदेखे दुश्मन से जारी है युद्ध, जीत हमारी होगी।
न्यूयॉर्क में मामला एक लाख के पार पहुंचा- अमेरिका में कोविड-19 वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क राज्य के न्यूयॉर्क शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए हैं। यह संख्या चीन, ब्रिटेन और ईरान जैसे देशों के मुकाबले ज्यादा है।

टेक्सास में आपदा घोषणा 30 दिन के लिए बढ़ाई- टेक्सास राज्य के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने आपदा घोषणा को 30 दिन के लिए बढ़ा दिया है। गवर्नर एबॉट ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि राज्य में पर्याप्त संसाधन और क्षमताएं बनी रहें।

भारतीय-अमेरिकी फोरम अनुसंधान करेगा- कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारतीय-अमेरिकी विज्ञान फोरम ने दोनों देशों के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों से महामारी पर संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों के संबंध में प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

Next Post

दुनिया कोरोना से जूझ रही है, नॉर्थ कोरिया मिसाइलें दाग साउथ कोरिया को दिखा रहा ताकत

,प्योंगयांग। एक तरफ पूरी दुनिया घातक कोरोना वयारस से लड़ने में पूरी ताकत झोंक रही है तो उत्तर कोरिया मिसाइलें दाग अपनी ताकत दिखाने में जुटा है। दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को किम जोंग उन ने कई मिसाइलों को दाग अपने सैन्य ताकत का प्रदर्शन […]

You May Like