चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, जान-माल का कोई नुकसान नहीं

Pahado Ki Goonj

चमोली। चमोली जिले में मंगलवार रात 8.39 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि रात आठ बजकर 39 मिनट पर भूकंप का झटका आया। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
बता दें कि 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी। 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नैनीताल था।

Next Post

कोरोना संक्रमण रोकने में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में कोविड-19 पर नियंत्रण एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रियायतें दी जाए। कोविड-19 के मामले पूरे भारत में जहां […]

You May Like