डीएम ने गुंदियाट गांव में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं ।

Pahado Ki Goonj

डीएम ने गुंदियाट गांव में चौपाल लगाकर सुनीं
ग्रामीणों की समस्याएं ।

उत्तरकाशी/पुरोला । मदन पैन्यूली ।

डीएम अभिषेक रुहेला बुधवार को पुरोला तहसील के दूरस्थ गांव गुंदियाट गांव पहुंचे। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि कृषि आजीविका की रीढ़ है। यह क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में अग्रणी है साथ ही लाल धान की पैदावार के लिए भी यह घाटी विख्यात है। जिलाधिकारी ने कृषि को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा किसानों की समस्याओं का हर सम्भव निराकरण किया जाएगा।

इस दौरान चौपाल में ग्राम प्रधान द्वारा पोरा से अगुणी सड़क मार्ग का विस्तारीकरण व गुंदियाटगांव के ऊपर वाली सिंचाई नहर में लोहे के पाइप लगाकर सिंचाई नहर निर्माण की मांग की गई। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को सड़क मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग द्वारा गांव में निर्मित तीन नहरों की सफाई नही करने पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने धान की रोपाई का सीजन को देखते हुए तीनों नहर का भौतिक सत्यापन करने एवं नहर का मरम्मतीकरण कर दुरुस्त करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर सिंचाई नहरों की सफाई नही करने पर डीएम ने जेई का स्पष्टीकरण तलब किया। तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। गांव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने गांव का कूड़ा एकत्र किए जाने का उचित प्रबंधन करने के निर्देश बीडीओ को दिए। विद्यालय में शिक्षकों के पांच पद रिक्त होने के कारण ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा गुंडियाट गांव को पर्यटन गांव घोषित करने की मांग की गई।

इस दौरान चौपाल में जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत,जगमोहन पंवार, गुंदियाट गांव ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी,एसडीएम देवानंद शर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,डीएसओ सन्तोष भट्ट, सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकता एवं अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक थे। मातृभूमि के […]

You May Like