ऋषिकेश में पहाड़ी से गिरकर शिशु हाथी की मौत

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश : राजाजी टाइगर रिवर्ज की गौहरी रेंज में एक शिशु हाथी की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को जंगल में ही दफना दिया।

जानकारी के मुताबिक गौहरी रेंज के गस्ती दल को कुनाऊं नहर से करीब चार किलोमीटर ऊपर जंगल में हाथियों के ङ्क्षचघाडऩे की आवाज सुनाई दी। टीम कांबिंग करते हुए धमांद गांव के पास पहुंची। यहां एक खाई में एक शिशु हाथी मृत अवस्था में पड़ा मिला।

सूचना पाकर रेंज अधिकारी आरपी नौटियाल भी चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेंज अधिकारी ने बताया कि मादा शिशु हाथी की उम्र दो वर्ष के करीब है। संभवतया रात को ही झुंड के साथ पहाड़ी पगडंडी से गुजरते समय यह शिशु हाथी खाई में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई वहां पहाड़ी क्षेत्र है और इन दिनों हाथियों के झुंड अपने प्रवास बदलते हैं। उन्होंने बताया कि शिशु हाथी का पोस्टमार्टम कर शव को जंगल में ही दफना दिया गया है।

Next Post

बैंक आफ इंडिया की यन आर आई मीट देहरादून जोन की मुख्य शाखा में होने जारही है

बैंक आफ इंडिया की यन आर आई मीट देहरादून मुख्य शाखा में होने जारही है इसकी तैय्यारी देहरादून राजपुर रोड़ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक नवल किशोर अपने साथियों के साथ कर रहें है ।जोनल मैनेजर अरविंद कुमार के आने की इंतजार में बैंक के बाहर खड़े हैं । इनके […]

You May Like