ग्राम पंचायत लिखवार गॉव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नेट की सही कनेक्टिविटी प्रारंभ -सी यस पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

टिहरी, पहाडोंकीगूँज  के लिए फेसबुक वॉल से हमारे ग्राम पंचायत लिखवार गॉव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नेट की सही कनेक्टिविटी और आने वाले समय मे पंचायत और स्कूल के ऑनलाइन कार्यों हेतु वीसेट और सोलर पैनल लगाया गया,जो कि हम सभी के लिए आने वाले समय मे काफी सहायक साबित होगा,क्योंकि भविष्य में ऑनलाइन पढ़ाई और पंचायत में भी ऑनलाइन कार्य होने पर गॉव के स्कूल में लगा ये वीसेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।मैं वीसेट और सोलर पैनल को हमारे गॉव में लगाने के लिए भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ।साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों विशेषकर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी  विनोद सिंह मटूड़ा जी और स्कूल के अध्यापक  भुवन चन्द्र जी का आभार व्यक्त करता हूँ ।

जिनके सहयोग से स्कूल में वीसेट और सोलर पैनल लगा,साथ ही खण्ड विकास अधिकारी  डीसी चमोला जी,उप खण्ड विकास अधिकारी  जसवंत पँवार जी,ADO पंचायत  रजवन्त रांगड़ सहित इस कार्य मे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद।इसको लगाने में गॉव के लोगों का जो सहयोग रहा उसके लिए उनका आभार,जिन्होंने वीसेट लगाने हेतु मेहनत मजदूरी करने से लेकर जिन्होंने समय पर हमें रोड़ी,बजरी समय पर उपलब्ध कराई साथ ही अपना समय दिया उन सभी का आभार।पुनः ग्राम सभा लिखवार गॉव के सभी लोगों को बधाई ,साथ ही आपका आभार जिन्होंने मुझे गॉव में सेवा करने का मौका दिया,ये मेरा सौभाग्य है ।

कि आप सभी के आशीर्वाद से इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यों में जो कि आज के समय के लिहाज से महत्वपूर्ण है,चाहे भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा की बात हो या आने वाले समय मे पंचायतों के ऑनलाइन कार्यों की बात हो ये वीसेट कारगर भूमिका निभाएगा,प्रतापनगर ब्लॉक के सिर्फ 5 गॉव में ये वीसेट लगे हैं जिसमे हमारे लिखवार गॉव का नाम भी है,जो हमारे लिए सुखद है,पुनः सभी का आभार।चन्द्रशेखर पैन्यूली
प्रधान,लिखवार गॉव

Next Post

महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान शुरू, लाखों भक्तों ने लगाई आस्था की डूबकी

हरिद्वार। कुंभ पर्व के सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए राहत दी। सुबह आठ बजे तक गंगा घाटों पर दस लाख भक्तों ने डुबकी लगाई। श्रद्धालु सुबह सात बजे तक स्नान कर पाए। इसके […]

You May Like