कोरोना मरीज हुआ फरार, पुलिस ने मोती बाजार से किया बरामद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से एक कोविड संक्रमित मरीज फरार हो गया। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मोती बाजार में पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित बंजारावाला का रहने वाला है।
गौर हो कि देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में डर का माहौल है। वहीं दून अस्पताल से फरार हुए कोरोना मरीज के फरार होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को दी। जिसके बाद से ही पुलिस और हॉस्पिटल प्रशासन की टीम फरार कोरोना मरीज की तलाश में जुटी रही। आखिरकार पुलिस और दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मोती बाजार में पकड़ लिया। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी संदीप राणा के मुताबिक फिलहाल दून अस्पताल की ओर से मरीज को वापस लाने के लिए मोती बाजार में एंबुलेंस भेजी गई है।

Next Post

गुड न्यूज:वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) की तरफ से दिल्ली के पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाने के लिये आज 7 मई 2021 को भेजा गया ज्ञापन

देखें शेयर इतना किजयेगा कि स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें नई दिल्ली, पहाड़ों की गूंज,वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) की तरफ से दिल्ली के पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाने के लिये आज 7 मई 2021 को भेजा गया ज्ञापन । आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी, मुख्यमंत्री, दिल्ली विषय- दिल्ली […]

You May Like