एसएसबी पीओपी में सीएम धामी ने की शिरकत,ली परेड की सलामी

Pahado Ki Goonj

278 रिक्रूट लेंगे देशसेवा की शपथ
श्रीनगर। एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में पासिंग आउट परेड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। वहीं पासिंग आउट परेड में जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी। एसएसबी में आयोजित पासिंग आउट परेड में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में एसएसबी सीटीसी सेंटर के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता भी शामिल हुए। देशभक्ति से ओतप्रोत बैंड की धुन पर कदमताल करते रिक्रूट अंतिम पग के साथ एसएसबी का हिस्सा बन जाएंगे। रिक्रूटों को परेड के दौरान देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए भारत माता के साथ ही एसएसबी की शपथ दिलाई जाएगी। परेड से साथ ही देश को 278 नए कांस्टेबल मिल जाएंगे। जिसमें सबसे अधिक बिहार से 94, यूपी से 74, मध्य प्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान से 21, जम्मू कश्मीर से 20, दिल्ली से 1 कांस्टेबल एसएसबी में शामिल होंगे और देश की सीमाओं की रक्षा का प्रण लेंगे। कार्यक्रम को लेकर बीते दिन एसएसबी सीटीसी सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। बता दें कि कोविड काल के दो साल बाद आज पासिंग आउट परेड का आयोजन हो रहा है। अब तक सीटीसी सेंटर श्रीनगर से 4,494 कांस्टेबल एसएसबी में शामिल हो चुके हैं।

Next Post

निगम की बोर्ड बैठक में राज्य आन्दोलनकारी को पत्थर बाज बोलने पर आपस में भिड़े पार्षद

देहरादून। नगर निगम की बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षद द्वारा राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले को पत्थरबाज कहने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। इतना ही नहीं भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ गए। बैठक में काफी नोकझोंक हुई। सोमवार को नगर निगम में आयोजित बोर्ड बैठक के […]

You May Like