मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का स्थलीय निरीक्षण किया

Pahado Ki Goonj

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों के वेतन देने के लिए सरकार की नीति नहीं होने से शीतकालीन सीजन में उनके परिजनों की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होरही है।समय पर निर्णय नहीं लेते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में रुद्प्रयाग, चमोली जिले की चार सीटें 800 कर्मचारियों के परिजनों की वोटिंग से प्रभावित होँगी। जीतमणि पैन्यूली

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने मरीजों व तीमारदारों से चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। तीमारदारों द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का संतोष व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बोइंग संस्थान द्वारा एयर इंडिया के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा को उपलब्ध कराई गई सीटी स्कैन मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्रता से मुहैया कराने हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आँखों के स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित उपकरण शीघ्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

Next Post

डाइट बड़कोट में आयोजित किया गया चार दिवसीय राज्य स्तरीय गणित सेमीनार ।

डाइट बड़कोट में आयोजित किया गया चार दिवसीय राज्य स्तरीय गणित सेमीनार । बड़कोट :- मदन पैन्यूली मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में सेंटर आफ एक्सीलेंस के अन्तर्गत चार दिवसीय राज्य स्तरीय गणित सेमीनार का उद्घाटन महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें महानिदेशक द्वारा […]

You May Like