मुख्यमंत्री ने किया दानदाताओं के लिए डिजिटल पेंमेट वेबसाइट का लोकापर्ण

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आज कोविड कृ19 कोरोना राहत कार्यों के लिए दानदाताओं द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से आनलाइन जमा करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट सीएमआरएफ.यूके. जीओवी. आईएन का लोकार्पण किया। अब सभी दानदाता घर बैठे ही आनलाइन माध्यम से कोविड कृ19 राहत कार्यों के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। एनईएफटी या आईएमपीएस् के द्वारा एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दानराशि जमा करने की जानकारी भी सीएमआरएफ.यूके.जीओवी.आईएन वेबसाइट में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री राहत कोष में यूपीआई सीएमआरएफयूके एडदरेट एसबीआई. आईएन वेवसाइड के द्वारा या वेबसाइड सीएमआरएफ. यूके. जीओवी.आईएन में क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम ,भीम एप , गूगल पे , फोन पे इत्यादि डिजिटल माध्यमों से भी पेमेंट कर सकते हैं।
पेयटीएम एप के सर्च बाक्स में उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री राहत कोष लिखकर डायरेक्ट पेयटीएम के माध्यम से भी दानराशि जमा की जा सकती है। मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाने वाली दानराशि 80जी के अन्तर्गत इन्कमटैक्स में छूट के लिए पात्र हैं, दानदाता इस बेबसाइट में 80जी रसीद के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।यह वेबसाइट सीएम आफिस द्वारा एनआईसी के माध्यम से बहुत कम समय में तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अपील की है कि कोरोना राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए सभी डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक दान देकर सहयोग करें। वेबसाइट उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के आई.टी. सलाहकार रवींद्र दत्त ,सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, एनआइसी उत्तराखंड के उपमहानिदेशक के नारायण ,एनआईसी के प्रोजेक्टर कार्डिनेटर अरुण शर्मा उपस्थित थे।

Next Post

बड़ी खबर :- पहाड़ के 9 जिलो में सुबह 6 बजे से साय 6 बजे तक खुली रहेगी सभी दुकाने ,शराब और नाई को छोड़ कर।

बड़ी खबर :- पहाड़ के 9 जिलो में सुबह 6 बजे से साय 6 बजे तक खुली रहेगी सभी  दुकाने, शराब और नाई को छोड़ कर।                   *************************                 देहरादून–भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले […]

You May Like