सीबीआई का दुरूपयोग कर रही केन्द्र सरकारः हरीश रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। स्टिंग प्रकरण में सीबीआई की कार्रवाई के बन रहे आसार के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर न्यायालय पर भरोसा और सत्य की जीत होने की बात कही। रावत ने सीबीआई के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया। रावत ने कहा-सीबीआई अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही है
उन्होंने सीबीआई के लिए कहा कि कहीं भविष्य में उसे उपवास का पात्र न बनना पडे।  रावत गुरूवार को हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास रविदास मंदिर में उपवास पर थे। मामला भले ही रविदास मंदिर तोडे जाने के विरोध से जुड़ा हो, लेकिन रावत यह संदेश दे रहे हैं कि विरोध जताना वह जारी रखेंगे। स्टिंग प्रकरण में सीबीआई की कार्रवाई के बन रहे आसार के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर न्यायालय पर भरोसा और सत्य की जीत होने की बात कही। हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही है।  उन्होंने सीबीआई के लिए कहा कि कहीं भविष्य में उसे उपवास का पात्र न बनना पडे। दूसरी तरफ, इस मामले में धीरे धीरे कांग्रेस का संगठन हरीश रावत के पक्ष में लामबंद होता नजर आ रहा है।

Next Post

उत्तराखंड के 8 जिलों में  CM Helpline की ट्रेनिंग संपन्न हुई।

उत्तराखंड : सरकार गुड गवर्नेंस के प्रति पूरी तरह समर्पित है। जनसामान्य की शिकायतों के निराकरण के लिए बनाए गए सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 के सभी स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के सभी 13 जिलों के L1  स्तर और  L2  स्तर के अधिकारियों […]

You May Like