बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में माफी मांगी, गोडसे को बताया था देशभक्त

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांगी है। उन्होंने नाथूराम गोडसे को कथित तौर से देशभक्त बताया था। शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि बीते सदन में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी से यदि किसी को किसी प्रकार की ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट कर क्षमा चाहती हूं। लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि संसद में दिए मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किया गया है। बकौल प्रज्ञा ठाकुर, मेरे बयान का संदर्भ कुछ और था, जिसे गलत ढंग से इस रूप में प्रस्तुत कर दिया गया। जिस प्रकार से मेरे बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा. महात्मा गांधी द्वारा देश के प्रति सेवा कार्य का मैं श्रद्धा और सम्मान करती हूं। बिना नाम लिए राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, श्मैं सदन को ध्यान दिलाना चाहूंगी कि इसी सदन के एक माननीय सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया, मेरे द्वारा तत्कालीन सरकार द्वारा रचे गए षड्यंत्रों के बावजूद अदालत में मेरे खिलाफ कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना दोषी सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है। प्रज्ञा ने कहा, बिना कोई आरोप सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी बताना एक महिला और सन्यासी के नाते एक सांसद के नाते मेरे सम्मान पर हमला करके मुझे अपमानित करने का प्रयास किया गया है। एक महिला होते हुए तत्कालीन सरकार द्वारा षड्यंत्र रचकर शारीरिक, मानसिक रूप से मुझे प्रताड़ित किया गया है। साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान के पहले वाक्य में ही स्पष्ट रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। प्रहलाद जोशी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि बिना अदालत के फैसले के इन्हें आतंकवादी कहा गया है। इस पर सोचना चाहिए।इससे पहले बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव से भेंट की। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने साध्वी को माफी मांगने, या कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने को कहा है।

Next Post

15 दिसंबर तक फाइनल हो जाएगी भाजपा की नई कार्यकारिणी

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी में संगठन चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गये हैं। पंचायत चुनाव की वजह से संगठन चुनाव में हुई एक माह देरी के बाद अब चुनाव समिति ने इसमें तेजी दिखाई है। इसके बाद 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया […]

You May Like