बिहार में बारिश का सितम जारीः अस्पतालों में घुसा पानी,अभी तक 27 की मौत

Pahado Ki Goonj

दिल्ली। बिहार में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह हुए जलजमाव की वजह से यातायात पर भी असर पड़ा है। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा जनित घटनाओं में 27 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। पटना शहर के खगौल थाना अंतर्गत दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के कारण सड़क किनारे एक पेड़ आटोरिक्शा पर गिर गया जिससे उसमें सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गई। खगौल थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, भागलपुर जिले के बरारी थानाक्षेत्र में भारी बारिश के कारण अलग अलग अलग स्थानों पर दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थानाक्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर की चहारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना अंतर्गत खंजरपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। कैमूर जिले में लगातार तीन दिनों की बारिश होने से जिले में दो जगहों पर मिट्टी के घर की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। कैमूर के जिलाधिकारी नवल किशोर चैधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय भभुआ के वार्ड संख्या 7 में सबरी नगर मोहल्ले में मिट्टी के घर की दीवार गिरने से 62 वर्षीय मुखिया देवी और उनकी 12 वर्षीय नतिनी सविता कुमारी की मौत हो गई. अन्य घटना में भभुआ थाना अंतर्गत डुमरैथ गांव में मिट्टी के घर की दीवार गिरने से छह वर्षीय शिवम की मौत हो गई।

Next Post

कश्मीर मुद्दे को यूएन ले जाना नेहरु की थी सबसे बड़ी भूलःअमितशाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जम्मू कश्मीर की समस्या से निपटने के तरीकों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र लेकर जाना नेहरू की सबसे बड़ी भूल थी। शाह ने कहा कि समूचे […]

You May Like