विभाग की लापरवाही से बद्रीनाथ में यात्रि अलावा के बिना परेशान

Pahado Ki Goonj

गोपेश्वर :बद्रीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ ने चादर ओढ़ दी है धाम में लकड़ी के डीपो  में अलावा की लकड़ी न होने से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अधिकारी अपने कार्य करने में क्यों विमुख होरहे हैं यह बड़ी समस्या उत्तराखंड के लिए है। जबकि यात्रा सीजन  के यात्री एवम मौसम के आंकड़े  विभाग के पास व मंदिर समिति से भी ले सकते हैं इसके बाबजूद देश विदेश के यात्रियों को लकड़ियों के बिना परेशानी हो तो यह घोर लापरवाही है।इसका बंदोबस्त विभाग को शीघ्र करने की आवश्यकता है अभी मन्दिर के कपाट बंद होने के लिए 25 दिन बाकी हैं 21 तारीख नवम्बर  भगवान की चल विग्रह डोली पाण्डुकेशर के लिए प्रस्थान करेगी। इस समय कमसे कम 10000 यात्री वहां मौजूद रहते हैं तब तक के लिये जिला प्रशासन को इंतजाम करने की आवश्यकता है।

Next Post

उत्तरकाशी  पहुंची उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य

उत्तरकाशी  के  मांटली पहुंची उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगी सम्बवता सभी अधिकारियों की बैठक लेकर जानकारी प्राप्त कर जनता की परेशानी को दूर करने के लिये जिलाप्रशासन को आदेशित करेंगी। Post Views: 413

You May Like