बड़कोट ;- दिव्यांगजनो को वितरित किए गए सहायक उपकरण । दिव्यांग जनों के लिए जनपद में खोला जाएगा कौशल विकास केंद्र ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट ;- दिव्यांगजनो को वितरित किए गए सहायक उपकरण । दिव्यांग जनों के लिए जनपद में खोला जाएगा कौशल विकास केंद्र । बड़कोट  (मदनपैन्यूली) समाज कल्याण विभाग एवं एलिम्को के द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे एलिम्को द्वारा 268 पूर्व चिन्हित यमुनाघाटी के तीनों विकासखंडों नौगॉव, पुरोला, मोरी के दिव्यांगजनो को लगभग 29 लाख 9 हजार 779 रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए गए।यहाँ आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को सम्भोदित करते हुए मुख्यतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग है।उनकी भागीदारी समाज के हर कार्य में होती है।विधायक ने समाज कल्याण विभाग को सुझाव दिया कि दिव्यांगजनो के लिए संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट व अन्य माध्यमों का प्रयोग किया जाय।राज्य सरकार द्वारा जनवरी से विधवा, दिव्यांग,वृद्धावस्था पेंशन में दो सौ रुपये की वृद्धि कर दी है।विधायक ने कहा कि सभी दिव्यांगजनो को योजनाओं का लाभ देने के लिए नजदीकी स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में 584 दिव्यांगजनो को आज तक सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।तथा जिन दिव्यांगजनो को अभी नही मिल पाए हैं उनको दुबारा शिविर आयोजित कर उपकरण दिए जाएंगे।ओझा ने कहा कि शीघ्र ही उत्तरकाशी जिले में दिव्यांगों के लिए कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए संचालित कई कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए उत्तराखण्ड राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र सिंह रावत ने शिविर में आये सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से यमुनाघाटी में दिव्यांगजनो के लिए आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की मांग की।तथा दिव्यांगजनो की पेंशन प्रतिमाह तीन हजार रुपये करने की मांग की।कार्यक्रम नगर पालिका परिषद बड़कोट की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी डी डी आर्य, विजय दिव्यांग पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी जोशी, प्रबंधक वीरेंद्र जोशी, एलिम्को के कनिष्ठ प्रबंधक डॉक्टर सन्दीप कुमार,दीपक कनौजिया, आशीष कुमार,राहुल देव शर्मा, जय प्रकाश, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नौगॉव सुनील रावत,मोनू कुमार गौतम मोरी, प्रकाश भण्डारी पुरोला,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, मनवीर रावत, जयेंद्र रावत,रविन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डाइट बड़कोट में प्रतिभा दिवस मेले का समापन।

डाइट बड़कोट में  प्रतिभा दिवस मेले  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन!                             बड़कोट :-     मदनपैन्यूली                                         […]

You May Like