नवनिर्मित बड़कोट व्यापार मंडल के सामुदायिक भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन ।

Pahado Ki Goonj

नवनिर्मित बड़कोट व्यापार मंडल के सामुदायिक भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन ।
उत्तरकाशी / बड़कोट :- मदन पैन्यूली
नगर पालिका बड़कोट में नवनिर्मित बड़कोट व्यापार मंडल के तीन मंजिला सामुदायिक भवन का रविवार को बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत व अनिल गोयल अध्यक्ष प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने विधिवत उद्घाटन किया। इस सामुदायिक भवन में बैठक हॉल के साथ ही धर्मशाला भी बनाई गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही देश विदेश के तीर्थयात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
रविवार को बड़कोट में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में विधायक केदार सिंह रावत ने व्यापारियों का हर वर्ग के समाज की सेवा में सदैव अग्रणीय भूमिका में रहता है। व्यापर मंडल के सामुदायिक भवन को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए विधायक ने कहा है कि यह भवन व्यापारियों के साथ-साथ नगर एवं क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने इस बहुद्देश्यीय भवन के निर्माण के लिए बड़कोट व्यापार मंडल को बधाई दी तथा कहा कि व्यापारी देश के बेहतर नागरिक की भूमिका निभाता है तथा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करता है।
कार्यक्रम में राजाराम जगूड़ी नगर अध्यक्ष, धनवीर रावत नगर महामंत्री, राजेश उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश मंत्री ईश्वर मैखुरी, प्रदेश उपाध्यक्ष माध्व प्रसाद सेमवाल, प्रकाश मिश्रा, अनुपमा रावत नगर पालिका अध्यक्ष, शशी मोहन राणा अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष, अतोल रावत भेषज संघ अध्यक्ष, राकेश डिमरी, दिग्पाल नेगी, मदन लाल अग्रवाल, उपेंद्र असवाल, कबूल चंद, सुरेंद्र रावत, भगवान सिंह राणा, सोबन सिंह पंवार, कृष्ण राणा, लायबर सिंह कलुड़ा, हरदेब राणा, सुनील भंडारी, सोनू मीर, जगदीश असवाल, जयेंद्र सिंह, राघवानंद बहुगुणा, भरत सिंह चौहान, राजाराम जगूड़ी नगर अध्यक्ष, धनवीर रावत नगर महामंत्री, राजेश उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश बधनी वरिष्ठ मंत्री, सोहन गैरोला, सुभाष रावत, त्रेपन असवाल, मनजीत रावत, सुनील मनवाल, बिशन रावत, प्रदीप राणा, संगठन, राहुल जगूड़ी, महेश नौटियाल, मनोज अग्रवाल, संदीप असवाल, अरविंद रावत, धनपाल सिंह, मेहताब धनाई, मदन जोशी, मंगलानन्द पेटवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Next Post

शहादत पर आम आदमी पार्टी देगी एक करोड़ केजरीवाल

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में आम आदमी पार्टी आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शहीदों के परिजनों को आप सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 […]

You May Like