डीजीपी की चेतावनी के बाद खुद सामने आ रहे जमाती

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश के बाद पूर्व में जमात में गए लोग खुद सामने आ रहे हैं। रुद्रपुर में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब तक जिले में 15 जमाती खुद निकलकर आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवा कर क्वारंटीन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार को पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हल्द्वानी में रविवार को मिले कोरोना संक्रमित जमाती के नौ साथियों को आज पुलिस ने क्वांरटीन कर दिया है। इनकी मेडिकल जांच की जा रही है।
देहरादून में दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के चार जमाती देहरादून आए थे। जिनमें से दो पॉजिटिव आए हैं। इन चारों को क्वारंटीन किया गया है। बताया गया कि उक्त चार जमाती 10 मार्च से 20 मार्च तक देहरादून स्थित अपने घर पर रहे। 20 मार्च को देहरादून में 64 लोगों से मुलाकात की और उत्तराखंड से चले गए। अब इन सभी 64 लोगों को होम क्वारंटीन जा रहा है। इसके साथ ही इनसे यह जानकारी ली जा रही है कि इस दौरान ये किस-किस के संपर्क में आए। इनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। रुड़की के पनियाला गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस गांव की आबादी 14 हजार है। वहीं मंगलौर क्षेत्र के मलकपुर को भी सील कर दिया गया है। यहां की आबादी तीन हजार है। उक्त युवक अपने भाई की कार में पनियाला गांव आया था। जो मलकपुर में रहता है, इस वजह से इसे भी सील कर दिया गया है।

Next Post

उत्तराखंड प्रदेश की मुख्य 17 खबरें,

देहरादून, मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में बेहतर समन्वय के लिए केन्द्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से मुख्यमंत्री, आवश्यकतानुसार कोविड-19 के लिए स्थापित सभी जिला कंट्रोल रूम और राज्य कंट्रोल रूम से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं।   मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज  फोन पर राज्य के विधायकगणों से […]

You May Like