अध्यापिका अंजली रतूड़ी एंव नीलम पैन्यूली को उत्कृष्ट कार्यो हेतु किया सम्मानित

Pahado Ki Goonj

अध्यापिका अंजली रतूड़ी ,नीलम पैन्यूली को उत्कृष्ट कार्यो हेतु किया

चन्द्रशेखर पैन्यूली देहरादून :शिक्षक दिवस हमारे गांव लिखवार गावं  टेहरी जनपद के लिए विशेष खास रहा है,क्योंकि गाँव की दो बहुएं सम्मानित हुई, चमोली जनपद के नारायबगड़ ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपता की अध्यापिका श्रीमति अंजली रतूड़ी को उत्कृष्ट कार्यो हेतु जिला शिक्षा अधिकारी चमोली द्वारा सम्मानित किया गया,श्रीमती अंजली रतूड़ी हमारे लिखवार गाँव की निवासी है जिनका परिवार हाल में ढालवाला ऋषिकेश में रहता है।श्रीमती अंजली रतूड़ी के पति डॉ हरीश चन्द्र रतूड़ी ,वाणिज्य विभाग,गढ़वाल केविवि के बिड़ला/चौरास परिसर में असिन्टेन्ट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है। श्रीमती अंजली रतूड़ी , हमारे क्षेत्र के माने जाने शिक्षाविद एंव समाजसेवी राइका लम्बगांव के पूर्व प्रधानाचार्य स्व श्री सी एम रतूड़ी जी की दूसरी बहू है और डॉ हरीश(मनोज) रतूड़ी की पत्नी है।

साथ ही विकास खण्ड प्रतापनगर के माजफ की अद्यापिका श्रीमती नीलम पैन्यूली पत्नी  राजीव पैन्यूली पूर्व प्रधानाचार्य स्व श्री  सोहन लाल पैन्यूली की बहू को संकुल केंद्र सिलवाल गावँ से उत्कृष्ट कार्य के लिए समानित किया गया । इनके शिक्षा के प्रति अच्छे व्यवहार से अन्य शिक्षक अनुकरण भविष्य में  विकास के लिए उत्तराखंड एंव देश की भावी पीढ़ियों के लिए करेंगे।

Next Post

बालगंगा टिहरी महाविद्यालय सेंदुल से अनूप पैन्यूली व उत्तरकाशी  आदित्य चौहान अध्यक्ष निर्वाचित

बालगंगा टिहरी महाविद्यालय सेंदुल से अनूप पैन्यूली  व उत्तरकाशी से आदित्य चौहान अध्यक्ष निर्वाचित   चंद्रशेखर पैन्यूली बालगंगा टिहरी महाविद्यालय सेंदुल केमर,घनसाली में एबीविपी के  अनूप पैन्यूली अध्य्क्ष व  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी आदित्य चौहान अध्यक्ष – दल  ओम ग्रुप निर्वाचित हुए।   Post Views: 668

You May Like