आज का विचार 

Pahado Ki Goonj

आज का विचार 

ख़ुशी तुम्हारे अन्दर है, लेकिन तुम उसे पैसे और बाहरी वस्तुओं में ढूंढ रहे हो| पूरा का पूरा समुन्द्र तुम्हारे अन्दर है लेकिन फिर भी तुम चम्मच लेकर बाहर पानी ढूंढ रहे हो| पैसा या सम्पति का जीवन में महत्त्व है लेकिन केवल पैसे से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती ।

नया मकान, गाड़ी और ढेर सारी सम्पति रेगिस्तान में उस मृग मरीचिका (रेगिस्तान में तेज धूप के कारण दिखाई देने वाला भ्रामक दृश्य) की तरह है जो तुम्हे थोड़े समय के लिए खुश कर देती है लेकिन फिर भी तुम प्यासे ही रहते हो|जब हम आत्मविश्वास और निडरता का रास्ता चुनते है तो सारी रूकावटें अपने आप दूर हो जाती है।

सुप्रभातम आपका दिन शुभ एवम् खूबसूरत हो 

पंडित सन्तोष पैन्यूली शास्त्री 

Next Post

स्वतंत्र दिवस के अबसर पर परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली पहुंचे

स्वतंत्र दिवस के अबसर पर परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कुछ ही समय पर पहुँने वाले हैं स्वतंत्र दिवस के अबसर परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद श्री परिपूर्णानंद पैन्यूली जी ,राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलोनी पहले पहुँचे श्री […]

You May Like