HTML tutorial

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने किया शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ।

Pahado Ki Goonj

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने किया शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ।

यमदग्नि ऋषि की तपस्थली थान में खुलेगा संस्कृत विद्यालय ।

बड़कोट।उत्तरकाशी । (मदन पैन्यूली)।

खरशाली ख़ुशिमठ में यमुना मैय्या की शीतकालीन यात्रा पर पहुँचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने यात्रा का शुभारंभ करने के बाद वापसी आते समय यमदग्नि ऋषि की तपस्थली थान गाँव पहुँचे जहाँ पर उन्होंने मुनि महाराज व कल्पवृक्ष के दर्शन किये साथ ही यमदग्नि ऋषि मन्दिर के पास संस्कृत विद्यालय खोलने की उन्होंने घोषणा की।
मालूम हो कि चारधाम शीतकालीन यात्रा का सोमवार से आगाज हो गया, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज व उनके साथ ग्यारह राज्यों से श्रद्धालुओं ने यमुना मैय्या के शीतकालीन गद्दी स्थल ख़ुशिमठ पहुँचकर देश विदेश के सनातनियों से शीतकाल में चारधाम दर्शन किये जाने का आह्वान किया। श्री यमुनोत्री मन्दिर समिति सहित ग्रामीणों ने यात्रा जत्था का भव्य स्वागत किया। मंगलवार को गंगा के शीतकालीन यात्रा के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य ने थानगांव पहुँचकर यमदग्नि ऋषि मुनि महाराज के मंदिर पहुँचे जहां उन्होंने मुनि महाराज व कल्पवृक्ष के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि चारधाम की यात्रा में कई पौराणिक मन्दिर है जिनके दर्शन तीर्थयात्रियों को करने चाहिए। उन्होंने ग्राम थानगांव में जोशीमठ की तर्ज पर संस्कृत विद्यालय खोलने का पुजारियों को आश्वासन दिया। ग्रामीण पण्डित गणेश डिमरी ने बताया कि देवभूमि के कण कण में ईश्वर है,आज जगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा मुनि महाराज मन्दिर में पहली बार पहुँचे । ग्रामीणों ने अपने आप को भग्यशाली माना और शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर गणेश डीमरी,पूर्व ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, गोविंद राम डिमरी,शांति प्रसाद डिमरी, आनुष्या प्रसाद डिमरी, विकाश डिमरी, आशीष डिमरी, मधुसूदन डिमरी ,डॉ बृजेश सती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इधर चार धाम यात्रा धनारी मंजीरा देवी विवि पहुंच ने पर जगद्गुरु शंकराचार्य का भाग्य स्वागत किया गया । वहाँ उन्होंने कहा की कि एक समय में लोग गुरुकुल में अध्ययन के लिए जाते थे। अब उत्तरकाशी धर्म, अध्यात्म के साथ शिक्षा का केंद्र बरखा है। ऐसे में यहां साधको को वेदों की शिक्षा दी जानी जरूरी है। उन्होंने इसके लिए मंजीरा देवी विवि में बेद शिक्षा संकाय खोलने को कहा। उन्होंने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर लौटने की जरूरत है। जहां से अध्यात्म शुरू होता है। चारधाम महा पंचायत के अध्यक्ष एवं गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल विवि परिसर में एमबीबीएस कोर्स शुरू करने और 100 विस्तरों का अस्पताल खोलने का निवेदन किया, जिसमें उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया।

Next Post

प्रतिनियुक्ति पर उठे सवाल , महानिदेशक को भेजा ज्ञापन ।  

प्रतिनियुक्ति पर उठे सवाल , महानिदेशक को भेजा ज्ञापन । बड़कोट ।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी में आज टीचर एडुकेटर फोरम की एक बैठक सम्पन्न हुई। फोरम द्वारा डायट में खुली विज्ञप्ति एवं चयन के माध्यम से पदस्थापित शिक्षकों को महानिदेशक के पत्रानुसार प्रतिनियुक्ति मानने के प्रति […]

You May Like