HTML tutorial

सिलक्यारा सुरंग के अंदर जारी रेस्क्यू कार्य बीच ऑगर मशीन के जरिए पाइप मजदूरों तक पहुंचने वाले हैं

Pahado Ki Goonj

सिलक्यारा से लाइव  फोटो 

सिलक्यारा सुरंग के अंदर जारी रेस्क्यू कार्य बीच ऑगर मशीन के जरिए 800 एमएम व्यास के ह्यूम पाइप मजदूरों तक पहुंचने वाले हैं। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि ह्यूम पाइप आर पार हो गए हैं। हालांकि, अभी सुरंग के अंदर ड्रीलिंग का काम चल रहा है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मातली हेलीपैड से सिलक्यारा पहुंचने वाले हैं। 

12 नवंबर से चल रहे रेस्क्यू आप्रेशन सफलता की ओर 24  औ घण्टे चलते हुए अग्रसर है अब 

रेस्क्यू ऑपरेशन अन्तिम दौर में पहुंचने के बाद मौके पर करीब 20 एंबुलेंस भी खड़ी कर दी गई है। इसके साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी, आईटीबीपी, पुलिस बल भी सक्रिय हो गया है।

इससे पूर्व आज शाम सवा 4 बजे पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने रेस्क्यू प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 48 मीटर तक ह्यूम पाइप्स अंदर पहुंचाने की दिए गए हैं। रेस्क्यू लगभग अंतिम दौर में है। सिर्फ 57 मीटर हिस्से तक ह्यूम पाइप पुश किए जाने हैं। 

लेकिन देर शाम छह बजे जो ख़बर आ रही है, उसके अनुसार, ह्यूम पाइप के ज़रिए रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंचने वाली है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मातली हेलीपैड से कुछ देर पहले उतरे हैं और सिलक्यारा पहुंचने वाले हैं। उम्मीद है कि कुछ घंटों के अंदर सभी श्रमिक बाहर निकाले जाएंगे। श्रमिकों के परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Next Post

खुलासाःनशे में विवाद होने पर  दोस्त ने ही की थी पार्थ की हत्या

खुलासाःनशे में विवाद होने पर  दोस्त ने ही की थी पार्थ की हत्या नैनीताल। पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में हुए पार्थ हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके एक दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे की लत के चलते आरोपी ने अपने दोस्त की […]

You May Like