HTML tutorial

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन ।

Pahado Ki Goonj

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन ।

उत्तरकाशी :-
मंगलवार को राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर काॅलेज उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के प्रायोजक के संयोजन में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वरिष्ठ परियोजना अधिकारी सुश्री बंदना,मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी, प्रधानाचार्य बी0एम0राणा, की उपस्थिति में ऊर्जा संरक्षण विषय पर निबन्ध चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर प्रथम प्रतिभागी को दो हजार रू0, द्वितीय प्रतिभागी को एक हजार पाॅच सौ एवं तृतीय प्रतिभागी को एक हजार रू0 की धनराशि प्रदान की गयी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी0एस0 राणा द्वारा भी छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा ऊर्जा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान की गयी।

परियोजना अधिकारी ने ऊर्जा विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्रों एवं प्रतिभागियों को दी ।

इस अवसर पर निर्णायक ओ0पी0 भट्ट, प्रभाकर सेमवाल, सुनील सेमवाल, डाॅ0 कुलानन्द रतूड़ी,लोकेन्द्र दत्त कुड़ियाल, अतोल सिंह महर एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

सेमनागराजा श्रीकृष्ण भगवान जी ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जीतमणि पैन्यूली को विजय बनाने का आशीर्वाद आपको देदिया है

सेममुखेम श्रीकृष्ण भगवान जी ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जीतमणि पैन्यूली को आशीर्वाद देदिया है भगत के बस में भगवान है। 30 मिनट तक सुनियेगा आपकी मनोकामना पूर्ण करने के लिए कह रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण वंशी बजाकर  अपने साक्षात्कार कर दर्शन दे रहे हैं। इस महान पुण्य […]

You May Like