HTML tutorial

बिग ब्रेकिंग :-  उत्तरखंड में एक हफ्ता बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , 8 जून तक  , दो दिन खुलेंगी दुकानें..

बिग ब्रेकिंग :-  उत्तरखंड में एक हफ्ता बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , 8 जून तक  , दो दिन खुलेंगी दुकानें..

देहरादून :- कर्फ्यू अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी दुकानें 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी बाकी सब यथावत रहेगी

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूर्ण रूप से रोकने के लिए राज्य में लगाया गया कोविड-19 कर्फ्यू अभी कुछ दिन और लागू रह सकता है, सूत्रों के मुताबिक सरकार कुछ रियायत देने के साथ इसे आगे जारी रख सकती है। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड-19 कर्फ्यू से सकारात्मक नतीजे मिलने के बाद इसे अभी जारी रखना जरूरी है।हालांकि आज इस विषय पर मुख्यमंत्री की बैठक के बाद अंतिम निर्णय होगा माना जा रहा है कि कर्फ्यू की शर्तों पर थोड़ा संशोधन किया जा सकता है, पिछले 10 मई से राज्य में यह कर्फ्यू लागू है जिस का तीसरा चरण 1 जून सुबह 6:00 बजे समाप्त हो रहा है। लिहाजा सरकार आज इस पर निर्णय लेगीसरकारी सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है की दुकान के खुलने के समय को 8:00 बजे से 11:00 बजे तक करने पर विचार हो सकता है, और पुस्तक स्टेशनरी की दुकान खोलने की भी उम्मीद जगी है, परचून की दुकानों पर हफ्ते में एक के बजाय कुछ और दिन छूट बढ़ाई जा सकती है।इसके अलावा सख्ती बढ़ाने के लिए सरकार बड़े बाजारों में केवल होलसेल कारोबार को अनुमति दे सकती है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ाने पर विचार हो सकता है। सब्जी के ठेले को सड़क में चलने के बजाय मोहल्लों की अनुमति दी जा सकती है।

One thought on “बिग ब्रेकिंग :-  उत्तरखंड में एक हफ्ता बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , 8 जून तक  , दो दिन खुलेंगी दुकानें..

  1. किस प्रकार आप सोशल डिस्टेंस के नियमों को सक्ति से अपनाएंगे cm तो खुद भीड़ की वजह बन रहे है उत्तरकाशी का दौरा जब था उनका आम आदमी को मारो और अपनी जेब गर्म करो तीरथ सरकार मुर्दाबाद

Comments are closed.

Next Post

उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू,

देहरादून, 3ृ1 मई। प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तरराखण्ड में एक हफ्ते का कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया है। इस बार इस दौरान कुछ राहत भी दी गई है, जिसमें अब राशन की दुकानों के खोलने के लिए हफ्ते में 2 दिन तय किया गया है। जबकि […]

You May Like