HTML tutorial

जरा बचके- कहीं पॉलिथीन न ले आए आपके घर तक कोरोना

Pahado Ki Goonj

देहरादून। आप भी फल सब्जी पॉलीथिन में ला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि पॉलीथिन के साथ कोरोना वायरस भी आपके परिवार तक पहुंच जाए। डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस सबसे अधिक देर तक पॉलिथीन में सक्रिय रहता है।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजीशियन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमार जी कॉल ने बताया कि पॉलिथीन में कोरोना वायरस 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है। जबकि हवा में 3 घंटे, कॉपर में 4 घंटे और कार्ड बोर्ड पर 24 घंटे तक एक्टिव रह सकता है। इसी तरह स्टेनलेस स्टील में भी यह वायरस 72 घंटे तक जीवित रह सकता है।
श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश रावत ने बताया कि पॉलिथीन का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण काल में खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि फल सब्जी आदि चीजें खरीदने के लिए घर से ही बैग ले जाएं।
– कोशिश करें कि फल-सब्जी, राशन आदि मोहल्ले या कालोनियों में आने वाले रेहड़ी, ठेली वालों या दुकानों से खरीदें।
– खरीदा गया सामान विक्रेता के बजाय अपने बैग या किसी कपड़े या फिर कागज के लिफाफे में रखें।
– फल सब्जी, दूध या अन्य सामान को सीधे फ्रीज या किचन में न रखें, बल्कि कुछ घंटे अलग रख दें।
– इस्तेमाल करने से पहले सब्जियों को गर्म पानी में अच्छी तरह से धो लें।

Next Post

पिछले सारे रिकार्ड टूटे- एक ही दिन में मिले 208 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 716

देहरादून। शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया है। शुक्रवार को देहरादून समेत 11 जिलों में 208 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 716 पहुंच गया है। देहरादून के कुछ संक्रमित मरीजों को छोड़ कर बाकी मरीजों की ट्रेवल […]

You May Like