HTML tutorial

ऋषिकेश एम्स के मरीजों के-तिमारदारों को मुफ्त खाना देगी संस्था-नरेंद्र सिंह बिंद्रा

Pahado Ki Goonj

देहरादून : ऋषिकेश एम्स में भर्ती मरीजों-तिमारदारों औऱ उनके साथ मिलने आने वाले रिश्तेदारों के लिए हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी नेक काम करने जा रही है जिससे मरीज औऱ तिमारदार जरुर इनको दुवाएं देंगे. जी हां हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी ने 26 जनवरी से ऋषिकेश एम्स में भर्ती मरीजों औऱ तिमारदारों को मुफ्त खाने देने की योजना बनाई है जो की काबिले तारीफ है. कमेटी के इस काम से हर किसी को और सरकार की भी सीख लेनी चाहिए ताकि मरीजों को दिक्कत न हो.*

*एम्स के आसपास है खाने की असुविधा औऱ महंगा मिलता है खाना*

*इसकी विषय में जानकारी देते हुए हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक  नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया कि पहाड़ से आने वाले मरीजों को और उनके तिमारदारों को एम्स के आसपास खाने की असुविधा होती है औऱ खाना बहुत महंगा भी मिलता है जो की हर कोई खरीद नहीं पाता है.*

*हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी ने लिया बड़ा फैसला*

*इसी असुविधा को देखते हुए हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 जनवरी 2019 से सभी मरीजों और उनके तिमारदारों को मुफ्त में खाना उपलब्ध कराने जा रही है जो की काबिले तारीफ है. सच में इस पहल से कई लोगों, संस्थाओं औऱ सरकार को भी अच्छा संदेश जाएगा…और साथ ही भविष्य में कई लोग इससे सीख लेंगे और ये नेक काम करने को आगे आएंगे जिससे पहाड़ से आने वाले गरीब और मजबूर मरीजों और तिमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा से नहीं जूझना पड़ेगा.*

*WAHEGURU JI KA KHALSA*
*WAHEGURU JI KI FATEH.*??

Next Post

देश  की 17 खबर

देश  की 17 खबर* ✅मुम्बई:- में डांस बार पर सुप्रीमकोर्ट का बड़ा फैसला, नई शर्तों को साथ फिर से खुल सकेंगे डांस बार… ✅BJP को बाकी राष्‍ट्रीय पार्टियों के मुकाबले 12 गुना ज्‍यादा मिला चंदा: रिपोर्ट… ✅प्रयागराज:- संगम तट पर हवन पूजन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , महर्षि भारद्वाज की […]

You May Like