अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा की बैठक सम्पन

Pahado Ki Goonj

देहरादून ,पहाडोंकीगूँज ukpkg.com दिनांक6 नवम्बर बैकुण्ठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर  ऋषिकेश में अखिलभारतीय पैन्यूली महा सभा की बैठक मधुवन बैंकेट हाल में आचार्य पीताम्बर दत्त पैन्यूली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

जिसमें सभी लोगों ने निर्णय लिया है कि इसकी समिति को रजिटर्ड किया जाय बिलम्ब जीतमणि पैन्यूली संपादक पहाडों की गूँज राष्ट्रीय समाचार पत्र ने बैठक में आये लोगों का प्रणाम करते हुए अनुरोध किया है ।बिलम्ब से दिनेश प्रसाद पैन्यूली एवोकेट ने बिलम्ब से पहुंचे । जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि हमारे समाचार पत्र प्रथम समाचार पत्र है जिसकी खबर ने लोकतंत्र में मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने के लिए पहल का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है ।सभी सदस्यों ने पत्र का समर्थन करते हुए कहा कि मीडिया को संवैधानिक अधिकार मिलने से देश मे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र मजबूत होगा। सभी उपस्थित सदस्यों से संपादक ने अनुरोध किया है कि टिहरी बांध प्रभावित इलाकों के आंदोलन को हम पत्र के माध्यम से जिंदा रखें हुए हैं। सम्पादक ने प्रतापनगर को फिकवाल बैकवर्ड घोषित करने के लिए 1991 में पद यात्रा कर राष्ट्रीय स्तर पर इसका वातावरण बनाया।जिसका प्रतिफल हमे अभी केन्द्र सरकार से मिलना है ।
इसके लिए पत्र में प्रकाशित खबर काट कर के सरकार ,टिहरी जल विकास निगम ,विश्व बैंक , मानव अधिकार आयोग को आप भेजने की कृपा करेंगे तो हमारे पूर्वजों के जन सेवाओं को करने की भावनाओं का प्रचार प्रसार होगा । इसे भेजने की कृपा करें। ऋषिकेश में लिखवार गाँव के 1964 से सभी लोगों की सेवा करने वाले पीताम्बर दत्त कारपेंटर ,स्व पद्मदत पैन्यूली होटल मालिक आदि का सभी लोगों के लिए सेवा करने का अनुसरण हमे करना चाहिए । आचार्य पीताम्बर दत्त ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जीतमणि पैन्यूली संपादक पहाडों की गूंज,www. ukpkg. com हिंदी एंव www.pkgnews24.com अंग्रेजी ने सदस्यता शुल्क 501 की जगह 511 रखने का प्रस्ताव रखा है ।

पैन्यूली वंश के पूर्वजों के आशीर्वाद से हमारी सात पुस्त एक साथ चल रही हैं। हमारी सात पुस्त हमेशा चलती रहने के लिए हमें अकाट्य धन राशि देने के कोशिश करनी चाहिए। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी लोग जितना कहते हैं उसे पूर्ण करने करने के लिए काम करने के लिए वट्सप पर लिखें। ऋषिकेश में रहते हुए कुछ लोग मौजूद रहने के बावजूद एक मिनट के लिए भी नहीं आने पर कमी महसूस की गई। यह समिति भाईचारा आपसी सहयोग एवं पूर्वजों के पुण्य के द्वारा कियेगये कार्यो की प्रेरणा से हम सबको मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र पैन्यूली ने कहा कि अखिल भारतीय महा सभा भाई चारा बढ़ाने के लिए राजनीति के लिए नहीं है ।
यह बैठक सफल रही है। आगे ओर सफल रहेगी ।महा सभा के संरक्षक आचार्य पीताम्बर दत्त पैन्यूली ने सभी का आभार व्यक्त किया। माह सभा श्रीमती हेमलता अमोला श्री राजेन्द्र प्रसाद अमोला जी को साधुवाद दिया कि कोरोना काल मे व्यवसाय कम होने के बाबजूद उन्होंने इस कार्यक्रम में करने सहयोग किया।आगामी बैठक 18 दिसम्बर2022 देहरादून में होंगी उसमें समिति का उद्देश्य लिए अपने सुझावों को भेजने का कष्ट करें। राजनीति से संबंधित हमे कोई पोष्ट नही डालनी चाहिए,गुरूप का सोसायटी एक्ट में पंजीकरण  लोगों निर्माण करने की कार्यवाही  का निर्णय लिया गया।
बैठक में आचर्य पीताम्बर दत्त पैन्यूली,
राजेन्द्र प्रसाद पैन्यूली,संपूर्णानंद पैन्यूली,पन्नालाल पैन्यूली,विनोद पैन्यूली,पूर्व निदेशक ongc सलाहकार ओलवेदर रोड़,
विशालमणि पैन्यूली,जीतमणि पैन्यूली,चक्रधर पैन्यूली, दिवस्पति प्रसाद पैन्यूली,रमेश प्रसाद पैन्यूली, चिंतामणि पैन्यूली, दिवाकर पैन्यूली पनियाला, मोहन लाल पैन्यूली सरकनडा  होटलों के समूह  के संचालक देहरादून, प्रेमलाल पैन्यूली, आलोक पैन्यूली, सुधीर पैन्यूली, सचिन पैन्यूली, नित्यानंद पैन्यूली,पीताम्बर पैन्यूली,संजय पैन्यूली,सूर्यप्रकाश पैन्यूली,सतीश पैन्यूली,नरेश पैन्यूली,. श्रीमति हेमलता पैन्यूली अमोला,श्रीमति सुशीला देवी,श्रीमति ममता देवी, श्रीमती अंजू पैन्यूली, दिनेश प्रसाद पैन्यूली (एडवोकेट) ने बैठक में भाग लिया। आगामी बैठक सभी लोग को आने के लिए अपील की गई है। इस बैठक सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि राजनीति से ऊपर उठ कर लोकतंत्र में आस्था रखते हुए  गांव  से लेकर देश का विकास काम करेगी।

Next Post

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रेशकोर्स पुलिस लाईन के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट सिंह (से. नि) एवं मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिभाग किया

देहरादून पहाडोंकीगूँज, उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने रैतिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। राज्यपाल ने विशिष्ट […]

You May Like