एफआरआई परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानिए समचार

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 12 अपै्रल 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उक्त के क्रम में आज एफआरआई परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित समस्त एफआरआई अधिकारियों/कर्मचारियों से न केवल स्वयं अपितु अपने परिवार सहित आस पास के समस्त मतदताओं को जागरूक कर मतदान हेतु बूथ तक साथ ले जाने की अपील की गई तथा सभी को मतदाता शपथ दिलवाई गई। जिला विकास अधिकारी/सहा0 नोडल अधिकारी स्वीप ने भी उपस्थित सभी से मतदान की अपील की गई।
कार्यक्रम में प्रोबेशनरी आईएएस सुश्री गौरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक नोडल स्वीप, आशीष कठैत जिला प्रबंधक जल जीवन मिशन, इत्यादि उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 12 अपै्रल 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व ईवीएम का रैण्डमाइजेशन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कमिशनिंग के दौरान 49 बीयू, 290 सीयू तथा 85 वीवीपैट का नान फंक्शनल होने के कारण रिपेलशमेंट किया जाना है।
उक्त नॉन फंक्शनल बीयू, सीयू, वीवीपैट के स्थान पर रिजर्व बीयू, सीयू, वीवीपैट को सम्मिलित करते 40 प्रतिशत् अतिरिक्त ईवीएम, वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। आज जनपद अन्तर्गत सभी 10 विधानसभाओं हेतु 69 बीयू , 407 सी.यू, 119 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी गौस्वामी, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

देहरादून दिनांक 12 अपै्रल 2024,  लोक सभा निर्वाचन, 2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून के निर्देश के क्रम में आज पूर्वान्हह्न 10.00 बजे से अपरान्हह्न 05.00 बजे तक ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में द्वितीय निरीक्षण माननीय व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी की उपस्थिति में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा मिलान किया गया।
निर्वाचन व्यय लेखा मिलान हेतु 10 अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपना निर्वाचन लेखा मिलान हेतु प्रस्तुत किया। 01 अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा उनके अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता निर्वाचन व्यय लेखा मिलान हेतु उपस्थित नहीं हुये।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, देहरादून / नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, सुश्री नीतू भण्डारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, टिहरी गढ़वाल बालक राम, शुभम तोमर एवं आलोक शाह सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, राजीव गुप्ता, सलाहाकर, हरीश चन्द्र, लाईजंनिग आफिसर, भरत सिंह लेखाकार, शिवम मौर्य एवं सूरज सहायक लेखाकार, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, प्रभारी अधिकारी, लेखा टीम एवं उनके सम्बद्ध कार्मिक, लेखा टीम, 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 12 अपै्रल 2024, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त एआरओ को अपनी-2 विधानसभा से सम्बन्धित सुविधा केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सफल सम्पादनार्थ  आवश्यक सेवाओं के अुनपस्थित  मतदाताओं  (Absentee Voters Essential Services) को डॉक मतपत्र के माध्यम से जनपद देहरादून अन्तर्गत 01-टिहरी गढवाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 7 तथा 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में 13 अपै्रल, से 15 अपै्रल 2024 को प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार समस्त सुरक्षा कार्मिकों (पुलिस/ होमगार्ड/ पीएसी/ आरआरबी/ एसडीआरएफ इत्यादि ) के लिए पुलिस लाईन रेसकोर्स  में डॉक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) बनाया गया है। जिनमें 13 अपै्रल से 15 अपै्रल 2024 तक प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक मतदान किया जाएगा।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 12 अप्रैल 2024,  नोडल अधिकारी – स्वीप / मुख्य विकास अधिकारी, सुश्री झरना कमइान ने  सनगांव, सिन्धवाल गाँव, नाही कला एवं क्यारा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान बहिष्कार की घोषणा को खत्म / समाप्त किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
ग्राम पंचायत क्यारा के उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासियों को मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान का महत्व बताया गया एवं उनकी सड़क निर्माण सम्बन्धित प्रकरण पर कार्यवाही गतिमान रहने के आश्वासन पर ग्रामवासी मतदान हेतु सहमत हुये। तत्पश्चात नोडल अधिकारी स्वीप / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। बैठक में उपस्थित सनगांव, सिन्धवाल गाँव एवं नाहीकलां के जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा उनकी सड़क निर्माण सम्बन्धित प्रकरण के निराकरण हेतु आश्वासन देने के उपरान्त ग्रामवासी मतदान हेतु सहमत हुयें एवं उनके द्वारा भी मतदाता शपथ ली गयी।
बैठक में सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वीप टीम के अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 12 अपै्रल 2024,   शहरी उदासीन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार देहरादून में निजी विद्यालयों की बैठक आहूत की गई जिसमें संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबंधक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि छात्रों के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहें। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी  प्रदीप रावत, प्राचार्य डाइट  राकेश जुगरान, जिला विकास अधिकारी  सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं नगर शिक्षा अधिकारी  भारती द्वारा भी बारी बारी से अपने विचार रखते हुए समस्त से न केवल स्वयं मतदान करने वरन छात्रों के माध्यम से समस्त अभिभावकों को मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की। समस्त प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा मतदाता शपथ दिलवाई गई। समस्त निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रबंधकों द्वारा मत प्रतिशत में वृद्धि किए जाने हेतु सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया गया।

Next Post

बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में सी ए राजेश्वर के नेतृत्व में गुमानी वाला में बैठक की गईं

हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार लोक सभा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के पक्ष मे सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली के नेतृत्व में गुमानीवाला कुंजापुरी कॉलोनी में बैठक आयोजित की गई। राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डालने की […]

You May Like