मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने मतदाता जागरूकता सप्ताह का आयोजन suruकिया

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 30 मार्च 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ग के मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए 30 मार्च 2024 से 06 अप्रैल 2024 तक मतदाता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस आज महिला मतदाओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने 30 मार्च 2024 से 06 अप्रैल 2024 तक बूथ जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत् आज प्रथम दिवस पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपद में विभिन्न स्थानों पर रंगोली एवं स्कूटी रेली का आयोजन किया गया। देहरादून शहर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की स्कूटी रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने फ्लैग ऑफ किया गया। उक्त रेली में लगभग 125 स्कूटी पर 180 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली में स्कूटी मतदाता जागरूकता स्टीकर और महिलाओं द्वारा मतदान संबंधी नारों के साथ सर्वे चौक से प्रारंभ होकर बहल चौक से घंटाघर तदोपरांत ई सी रोड होते हुए आराघर पर समापन की गई। रैली मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राह में चलते लोगों, स्ट्रट वेण्डर, फल विक्रताओं आदि को मतदाता जागरूकता पैम्फलेट भी वितरित किए गए।

Next Post

टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के  व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयों को आय व्यय रखने की दी जानकारी

देहरादून दिनांक 30 मार्च 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त  व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलक्ट्रेट में 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन के दौरान किये […]

You May Like