भारी बारिश के चलते बकरालवाला में पुल टूटा

Pahado Ki Goonj

देहरादून।  देर रात से चल रही बारिश के चलते दून स्थित बकरावाला क्षेत्र में एक पुल टूट गया है। यह एक छोटी पुलिया थी, जिस पर चौपहिया वाहन भी चलते थे।
सूचना मिलने के बाद सुबह बकरालवाला में भारी बारिश से उत्पन्न क्षति के कारण टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया। मौके पर ही पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को पुल के नव-निर्माण हेतु निर्देशित किया। शीघ्र ही इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ होगा। ज्ञातव्य रहे कि पुल की स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने विगत दिनों पुल के दोनों तरफ दीवार का निर्माण करवाया था, जिसका मकसद स्पष्ट था कि पुल के गिरने पर किसी तरह का भी नुकसान ना हो।
तत्कालीक रूप से बारिश के पानी निकासी हेतु पुल के निकट क्षेत्र में अधिकारियों को त्वरित गाटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जिससे कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
मौके पर स्थानीय पार्षद डॉ विजेंद्र पाल सिंह , नगर निगम के एक्स/एन अनुपम भटनागर , पीडब्ल्यूडी के जोशी , नगर निगम के जे.ई कर्मवीर सिंह एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Next Post

जीवन में कथा को उतारने वाले वक्ता से ही कथा श्रवण करें

जीवन में कथा को उतारने वाले वक्ता से ही कथा श्रवण करें – *मुकुंदानंद ब्रह्मचारी* जोशीमठ, पहाड़ों की गूंज श्रीमद्भागवत की कथा हमें उस वक्ता से सुननी चाहिए जिसने कथा को अपने जीवन में उतार लिया हो। कथा में कहे गये उपदेशों के अनुसार ही वक्ता को आचरण करने वाला […]

You May Like