श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह को विशिष्ट नागरिक सम्मान

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह को विशिष्ट नागरिक सम्मान
* श्री केदार सभा एवं ब्यापार सभा केदारनाथ ने किया सम्मानित
* मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी के योगदान की सराहना की
*श्री केदारनाथ धाम में शिव महापुराण कथा का समापन।

श्री केदारनाथ धाम: 15 अगस्त। श्री केदार सभा एवं ब्यापार सभा केदारनाथ द्वारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह को विशिष्ट नागरिक सम्मान से नवाजा गया। श्री केदारसभा एवं ब्यापार संघ की ओर से उन्हें श्री केदारनाथ मंदिर प्रांगण के निकट आयोजित भब्य समारोह में प्रशस्ति पत्र, श्री केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिह्न भेंट किया गया एवं शाल ओंढाकर स्वागत किया गया। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा में उनके वृहत्त योगदान की प्रशंसा की गयी । श्री केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों की शीर्ष संस्था श्री केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने केदारनाथ आपदा के उबरने हेतु तत्कालीन समय में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, तभी आज बदरी-केदार यात्रा सुचारू हो पायी है। इस अवसर मुख्य कार्याधिकारी ने श्री केदार सभा व ब्यापार सभा का आभार जताया।
इस अवसर पर मंचासीन मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, श्री केदानाथ धाम के मुख्य पुजारी केदार लिंग,श्री केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, श्री केदारनाथ में शिव महापुराण ब्यास जगदंबा प्रसाद सती एवं दानीदाता मनोज सोलंकी। कार्यक्रम के अवसर पर श्री केदारसभा के उपाध्यक्ष आनंद सेमवाल, मंत्री कुबेरनाथ पोस्ती,सहमंत्री राजकुमार तिवारी,प्रवक्ता डी.एन.वाजपेयी, लक्ष्मीनारायण जुगराण, ब्यापार संघ अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी,राम प्रकाश पुरोहित, सहायक अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आर.सी.तिवारी, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, अरूण शुक्ला,संजय तिवारी, वेद पाठी विश्व मोहन जमलोकी, स.वेदपाठी सुशील बेंजवाल प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, वैद्य लोकेन्द्र रिवाड़ी, मनोज शुक्ला, पुष्कर रावत, गायककार दीपक चमोली आदि मौजूद ।

Next Post

श्री ओंकारेश्वर मंदिर में के कार्यधिकारी यन पी जमलोकी ने झंडा फहराया

रुद्रप्रयाग,श्री ओंकारेश्वर मंदिर में के कार्यधिकारी यन पी जमलोकी ने झंडा फहराया इस अबसर पर समस्त कर्मचारियों को बाताबरण में  स्वच्छता अभियान के करने केलिए अभियान चलाया छेत्र मे पोलेथिन फ्री करने में सब से  सहयोग करने का आग्रह किया है इस अबसर सभी  कर्मचारियों ने मंदिर प्रांगण के  आसपास […]

You May Like