युवती को सांप ने डंसा

Pahado Ki Goonj
रानीखेत। ताड़ीखेत ब्लॉक के सुदूर सिरखै गाव में युवती को सांप ने डंस लिया। आनन-फानन में उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया। फिजीशियन के ना होने से परिजन व साथ पहुंचे लोगों ने हंगामा काटा। बमुश्किल मामला शात हुआ। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर आक्रोशित लोगों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे 15 दिन के अंदर फिजीशियन की तैनाती न होने पर आदोलन की चेतावनी दी है। सिरखै  गांव निवासी तारा अधिकारी को सांप के डंसने पर अस्पताल लाया गया। फिजीशियन ना होने पर साथ आए लोगों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के समझाने पर बमुश्किल मामला शांत हुआ और युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर अस्पताल में फिजीशियन के न होने से आक्रोशित लोग संयुक्त मजिस्ट्रेट के कार्यालय जा धमके। संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। अस्पताल में हो रही दिक्कतों अवगत कराया। 15 दिनों के भीतर फिजीशियन की तैनाती न होने पर आदोलन की चेतावनी दी।
Next Post

नमामि गंगे परियोजना के तहत आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था किस तरह शहर की सड़कों को गंदा करही है

हरिद्वार,नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा घाटों और गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हर साल करीब ₹5 करोड़ रुपया खर्च किया जाता है लेकिन आज आपको वह हकीकत दिखाते हैं जिससे साफ होता है कि इस योजना को चलाने वाली संस्था आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था किस […]

You May Like