कूड़ा कलेक्शन के साथ ही जैविक- अजैविक कूड़ा पृथककरण करना सुनिष्चित करें -जिलाधिकारी

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
घर- घर से कूड़ा कलेक्शन के साथ ही जैविक- अजैविक कूड़ा पृथककरण करना सुनिष्चित करें सभी निकाय । यह निर्देश जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिला सभागार में निकाय अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिये , उन्न्होनें कहा सभी निकाय आगामी पांच दिन में कॉम्पेक्टर लगाने के साथ ही डोर टू- डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ ही कूड़ा कलेक्शन चार्ज लेना सुनिष्चित करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित निकायों के घर- घर कूड़ा कलेक्शन, कलेक्शन चार्ज लेने , कूड़ा पृथककरण कॉम्पेक्टर स्थापना आदि की रिपोर्ट सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खण्डविकास अधिकारी 7 दिन में देना सुनिष्चित करेगें । जिस निकाय द्वारा कूड़ा पृथककरण नहीं किया जायेगा उस निकाय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कि जायेगी ।
जिलाधिकारी श्री चौहान ने निकायों की बिजली , डस्टबिन, कुर्सीयां, शौचालय, व अन्य परिसम्पतियों को नुकसान पंहुचाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये । उन्होनें कहा कि गंगोत्री , यमुनोत्री धामों केसाथ ही सर्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों व धूम्रपान करने वालों का अभियान चलाकर चालान करने के भी निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राईवेट स्कूलों में सूखा कूड़ा एकत्रित किया जायेगा इस हेतु सूखा कूड़ा लाने वाले विद्यार्थी को फीस में पांच प्रतिशत छूट दी जायेगी , इससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी व अपनी जिम्मेदारी समझेगा तथा भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनेगा । इस हेतु विद्यालय में स्वच्छता निरीक्षक के साथ ही विद्यार्थीयों के स्वच्छता क्लब भी बनाये जायेगें । उन्होनें कहा कि यह कार्यक्रम एक मार्डल के तौर पर चलाया जायेगा जिसका नोडल मुख्य शिक्षा अधिकारी को बनाया गया । उन्होनें मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0 सी0 आर्या को नगर निकाय के अधिकारियों को साथ लेकर निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबन्धकों से वार्ता कर कार्ययोजना एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0 सी0 आर्या , अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कबूल चंद , विषेशज्ञ स्वजल लोकेन्द्र चौहान , अधिशासी अधिकारी एच0एस0 रौतेला , प्यार सिंह , शिव कुमार चौहान , अजय नारायण खत्री, निरीक्षक कुसुम आदि मौजूद थे ।

Next Post

उत्तरकाशी ब्रैकिंग - धरासू यमुनोत्री मार्ग पर हरेती के पास ट्रक चालक मनमोहन नौटियाल की खाई मे गिरकर मौत ।

उत्तरकाशी ब्रैकिंग /   धरासू यमुनोत्री मार्ग पर ब्रह्मखाल हरेती के पास ट्रक चालक मनमोहन नौटियाल(मस्तु) पुत्र बलबीर नौटियाल की खाई मे गिरकर मौत हो गई ।मृतक का घर पुरोला बताया जा रहा। ट्रक नं  ua07cb4126 है। चालक का ट्रक किनारे खडा करके  नीचे ही उतरा तो अचानक उसका बैलेंस […]

You May Like