श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी को तय की जायेगी- बी.डी.सिंह

Pahado Ki Goonj

 4

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी 19 अक्टुबर को तय की जायेगी- बी.डी. सिंह

चमोली ,रुद्रप्रयाग :विश्व प्रसिद्ध धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट बन्द होने की तिथि घोषित करने केलिये मंदिर परिसर में दिन 11 बजे से आयोजित समारोह में रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित वेदपाठियों, हक-हकूक धारियों की उपस्थिति में शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की जायेगी। इसी दिन अगले यात्रा काल की ब्यवस्थाओं हेतु मेहता-भंडारी थोक के हक -हकूकधारियों को पगड़ी भेंट की जायेगी एवं पंच पूजाओ सहित श्री शंकराचार्य जी की गद्दी,श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोली का जोशीमठ एवं पांडुकेश्वर प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा।
दूसरी ओर श्री केदारनाथ मंदिर के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने अबगत कराया कि श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तय तिथि भैया दूज रहती है ।श्री केदारनाथ मंदिर के  कार्य के साथ साथ इस बार पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियों के कार्यक्रम भी घोषित किया जायेगा।

Next Post

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का ऐलान

देहरादून:उत्तराखंड में निकाय चुनाव का ऐलान निकाय चुनाव की तिथि का हुआ ऐलान राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्र शेखर भट्ट ने किया तिथि का ऐलान 92 निकाय में 84 निकायो में होंगे चुनाव 3 निकाय में आरक्षण घोषित न होने की वजह नही होगा चुनाव गंगोत्री, बद्रीनाथ केदारनाथ में चुनाव की […]

You May Like