प्री इवेंट प्रेस मीट दिनांक 22 सितम्बर 2018 , प्रेस क्लब, नई दिल्ली में पधारे हुए सभी पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली:राजेश्वर पैन्यूली प्रबक्ता ने कहा कि प्री इवेंट प्रेस मीट दिनांक 22 सितम्बर 2018 , प्रेस क्लब, नई दिल्ली में पधारे हुए सभी पत्रकार बंधुओ का स्वागत है 22 सितम्बर की  प्री इवेंट प्रेस मीट में प्रेस क्लब, नई दिल्ली में पधारे हुए सभी पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद है ।  मुख्य उदेश्य आने वाली 25 सितम्बर 2018 , 10 बजे से 3 बजे तक , जंतर मंतर ,संसद मार्ग, स्टेट बैंक के सामने , नई दिल्ली पर होने वाले , एकल बिंदु GST के समर्थन में एवं खुदरा में विदेशी निवेश कि विरोध में व्यापारियों के एक धरने एवं व्यापारिक सभा के उद्देश्य को बारे में अवगत कराने से सम्बंधित है । फेडरेशन एवं अन्य सहयोगी व्यापारिक संगठनों के मुख्य मुद्दे निम्न प्रकार से है
एकल बिंदु जी एस टी / Single Point GST
प्रस्तावित एकल बिंदु GST के अंतर्गत अंतिम निर्माता से अधिकतम खुदरा/ उपभोक्ता मूल्यों पर GST यदि वसूल कर लिया जाए तो निर्माता से उपभोक्ता के मध्य सभी व्यवसायी वर्ग GST से मुक्ति पा सकते है और सरकार को ,बिना किसी राजस्व हानि , सम्पूर्ण GST की वसूली संभव है । इसके अतिरिक्त GST की चोरी रुक जाएगी और चोरी रुकने से सरकार को ज्यादा टैक्स प्राप्त होगा । इस सम्बन्ध में फेडरेशन ने एकल बिंदु GST लागु करने हेतु माननीय प्रधान मंत्री जी को एक निवेदन पत्र प्रेषित किया था और प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा   अरुण जेटली जी की अस्वस्था के चलते , केंद्रीय वित्त सचिव  हसमुख अधिया जी को एकल बिंदु GST हेतु अधिकृत किया ,जिस पर फेडरेशन के एक शिष्ट मंडल ने अप्रैल में एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया । तत्पश्चात देशभर में लगातार एकल बिंदु GST के समर्थन में व्यापारियों की जगह जगह पर सभाएं हो रही है ।
खुदरा में विदेशी निवेश एवं कैश एंड केरी
राष्ट्र के खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश एवं इ कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव से देशी व्यापारी की आजीविका खतरे में पड़ गयी है । राष्ट्र के खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश एवं इ कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव से देशी व्यापारी की आजीविका खतरे में पड़ गयी है । बड़ी बड़ी कम्पनिआ जैसे फिल्प कार्ट, अमेज़न द्वारा विदेशी निवेश एवं सस्ते वित्त के चलते भरी भरकम छूट पर माल बेचने से देश के खुदरा व्यापारियों की दुकानदारी पर खासा प्रभाव पड़ा है ।
बड़े पैमाने पर, मशीनीकृत परिचालन और प्रौद्योगिकी के उपयोग के कारण यह अनुमान लगाया जाता है कि विदेशी नकद और कैरी स्टोर 95% प्रत्यक्ष नौकरियों को खत्म कर देंगे। इस प्रकार केवल 5 लाख युवाओं को रोजगार देकर वे 95 लाख युवाओं को बेरोजगार बना देंगे और 4.50 से 5 करोड़ मानव उनकी आजीविका से वंचित हो जायेंगे ।

खुदरा व्यापार देश में सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करता है और यदि स्वयं उसका ही खतरे में पड़ गया तो बेरोजगार युवाओ को रोज़गार कैसे प्राप्त होगा ।
2010 में भारत सरकार द्वारा विदेश थोक कैश एंड कैर्री को अनुमति प्रदान की थी । निर्धारित नियमो का उलंघन कर उक्त विदेश थोक व्यवसायी ,देशी खुदरा व्यापारियों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुके है । इसी सम्बन्ध में फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु जी से जुलाई मिला और उनके निर्देशानुसार संयुक्त सचिव (DIPP ) से को भेट कर एक विस्तृत चर्चा की और 2010 की कैश एंड कैर्री थोक व्यवसाय में विदेशी निवेश की नीति का कड़ाई से पालन करने हेतु गुहार लगाई । यधपि अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आ पाई है ।
फेडरेशन द्वारा आहूत धरने में अन्य सहभागी संगठन , फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ,हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल ,उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ,सामाजिक उद्योग व्यापर मंडल, लखनऊ ,अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा व्यापर मंडल, उद्योग किसान व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश , आगरा मंडल व्यापार संगठन , आगरा पुली एवं कृषि यन्त्र निर्माता एसोसिएशन ,भीम युवा व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश व्यापारी समन्यव समिति ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच ,मुस्लिम व्यापार मंडल ,उद्योग व्यापार मंडल, मोदी नगर ,राजस्थान कपडा व्यापार महासंघ , संयुक्त व्यापार मंडल, भरतपुर व्यापार महासंघ, भरतपुर ,लखनऊ सिक्योरिटी एसोसिएशन ,लखनऊ साइकिल एसोसिएशन ,अवध व्यापार मंडल, बहराइच ,मध्य प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ,प्रतिनिधि उद्योग व्यापर मंडल ,जिला सहारनपुर ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,जिला मेरठ ,हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जिला बागपत ,उद्योग व्यापार मंडल, नगर डिबाई ,नगर व्यापार मंडल, भिवानी जिला , संयुक्त व्यापार मंडल , उत्तर प्रदेश , एसोसिएशन ऑफ़ क्लॉथ मर्चेंट ,डिस्ट्रिक्ट हमीर पुर , हिमांचल प्रदेश इत्यादि है | कुछ अन्य संस्थाए का सहयोग भी आधिकारिक रूप से प्राप्त होने कि सम्भावना है
आज की प्रेस मीट में फेडरेशन एवं इसकी सहयोगी संस्थाओ की ओर से  राजेश्वर पैन्यूली , राष्ट्रीय प्रवक्ता ,  वी के बंसल ,राष्ट्रीय महामंत्री , राधे श्याम शर्मा , वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,  प्रकाश आगीवाल , प्रमुख प्रोफेशनल प्रखंड ,  दीपक राज शर्मा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष , अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

सभी मीडिया बंधुओ से अनुरोध है कि 25 सितम्बर 2018 को निम्न कार्यक्रम अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज़ कराय और हमारे व्यापारी बंधुओ की व्यथा एवं पीड़ा को अपने मीडिया में उचित स्थान दे
दिनांक25 सितम्बर ,2018
जंतर मंतर , स्टेट बैंक के सामने ,संसद मार्ग एवं जय सिंह मार्ग कि नुक्कड़ पर10 बजे सुबह से दोपहर 3 बजे तकआपके सहयोग के लिए सम्पूर्ण व्यापारी जगत आपका आभारी रहेगा |

Next Post

श्री गणेश भगवान की मूर्ति की पूजा नो दिन कर दसवें दिन उसकी कूड़े के ढेर

हमारी संस्कृति को दूषित करने केलिये बाजार में अनेकों प्रकार कार्य किये जारहे हैं इनमें से एक हमारे देवादिदेव गणेश भगवान की मूर्ति की पूजा ९दिन कर दसवें दिन उसकी कूड़े के ढेर में बदलने में देर नहीं लगाते हैं ।यह कैसी आस्था ?इसकी जानकारी सबको है।पर इसे रोकने के […]

You May Like