राजाजी पार्क में बादल फटने से तवाही

Pahado Ki Goonj

राजाजी पार्क बुलवाले के पास बादल फटने से तवाही

    डोईवाला देहरादून पार्क से सटे हुए इलाकों में बृहस्पतिवार रात हुई मुसलाधार बारिश के बाद आई बाढ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ के पानी में सैकड़ों बिघा गन्ने, धान और दूसरी फसलें खेत सहित बह गई हैं। बाढ के बाद किसानों के खेत नदी में तब्दील हो गए हैं। खेतों में अब लहलहती फसलों के स्थान पर बड़े—बड़े बोल्डर, पत्थर, रेत, कीचड़ आदि भरा पड़ा है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बृहस्पतिवार शाम छह बजे से शुरू हुई मुसलाधार बारिश देर रात तक लगी रही। राजाजी पार्क में बादल फटने से जंगल का पानी सैलाब के रूप में बुल्लावाला और आसपास के गांवों में घुस गया। जिससे कुछ ही मिनटों में गांव के नाले, खाले, सड़कें, खेत यहां तक की घर भी तालाब में तब्दील हो गए। लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गांव आने वाले लोगों ने गांव से बाहर ही रात बिताई। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन बाढ की विनाशलीला देखकर आगे नहीं बढ पाई। पूरी रात यहां के लोगों ने डर के साये में बिताई। सुबह बाढ से तबाही का मंजर साफ दिखाई दिया। पूरे गांव में भारी तबाही मची हुई थी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुल्लावाला गांधीग्राम में पानी घुसने से स्कूल के जरूरी दस्तावेज पूरी तरह खराब हो गए। सुसवा नदी के उफान पर होने की वजह से कुड़कावाला बस्ती में तीन मकान बह गए। उफनाते बरसाती खाले की वजह से घरों में घुसे पानी को रात भर बाल्टियों व मोटर की मदद से बाहर निकालते रहे। कई घरों में पानी की वजह से मलवा घुस गया। और घर दलदल में तब्दील हो गए। बुल्लावाला मेंबरसाती खाले का पानी और मलवा बसंती देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह की आटा चक्की में घुस गया। जिससे सैकड़ों कुंतल अनाज पूरी तरह बर्बाद हो गया। इसके साथ ही राजेन्द्र थापा पुत्र राम प्रसाद, सुमन पत्नि स्व. शियमलाल, महेंद्र सिंह काम्बोज पुत्र अतर सिंह जयपाल सिंह पुत्र हरिद्वारी, सौरभ कुमार पुत्र स्व. शयामलाल, नन्दो देवी, पूरण सिंह, मीना देवी पत्नी बाबूलाल के घरों में पानी घुसने के साथ ही घर के किनारे बना पुस्ता ढह गया। बुल्लावाला निवासी ओमप्रकाश काम्बोज, मदन लाल शर्मा, धर्मानंद पुत्र शांति प्रशाद की गन्ने की 2 बीघा, ऋषिराम चमोली की धान की 2 बीघाए मदनलाल नौटियाल पुत्र सत्येश्वर प्रशाद की धान की 2 बीघा व खेत के किनारे 25 मीटर पुस्ता पूरी तरह चौपट हो गयी है। स्थानीय भाजपा नेता मनोज कांबोज ने कहा कि बाढ ने भारी तबाही मचाई है। जिससे जसवंत सिंह, अजय शर्मा, मदन लाल, लोकेश कुमार, चंद्र किशोर, सोहन लाल, संजय शर्मा, रामनाथ, महेंद्र सिंह, ओम प्रकाश कांबोज, राज कुमार, मंगल सिंह, गोपाल, राजू, पारेश्वर आदि किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Next Post

बंगाली ने फांसी लगा कर दी जान

बंगाली ने फांसी लगा कर दी जान बडकोट उत्तरकाशी/– बडकोट में स्याम के समय उस वक्त हडकंप मच गया जब मकान के एक कमरे में पुलिस को छत की खूंटी से लटका हुआ एक शव मिला, बडकोट पुलिस, को आईटीआई रोड स्थित एक मकान में किरायेदार द्वारा सुबह से ही […]