उत्तराखण्ड कैबिनेट में लिए गए कुछ फैसले,विधानसभा का सत्र होगा18 से 24 सितंबर

Pahado Ki Goonj

उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक में लिए गए कुछ प्रमुख फैसले-:विधानसभा का सत्र 18 से 24 सितंबर तक देहरादून में होगा।
शीरा नियंत्रण अधिनियम 1964 में संशोधन कर आर्थिक दंड को 5000 रुपए से 50000 रुपए किया गया।
राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011 राज्य में अडाप्ट करने को कैबिनेट की मंज़ूरी।
पीपीपी मोड में दो रोपवे परियोजनाओं को सहमति दी गई। देहरादून से मसूरी और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी मिली।
राज्य के 63 स्थानों पर राजस्व व्यवस्था को समाप्त करने के हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की।
उत्तराखंड विकृत स्पिरिट नियमावली में संशोधन
उत्तराखंड राज्य में 10 या 10 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूल बंद होंगे। इनमें शिक्षारत बच्चों को अन्य स्कूलों में भेजा जाएगा।
108 सेवा को छह महीने का विस्तार दिया गया है।
कार्बेट पार्क में निवास करने वाले गु्ज्जरों को विस्थापिक करने के हाईकोर्ट के निर्देश को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने वनमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया।
खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का एकीकरण कर खेल तथा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बनाया गया।
आयुष्मान उत्तराखंड योजना का नाम अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना करने पर सहमति।
उत्तराखंड चकबंदी और सहायक चकबंदी अधिकारी सेवानियमवाली में संशोधन, 707 पदों पर भर्ती शुरु करने को कैबिनेट की मंजूरी।
अथोनोल पर पर्मिट शुल्क को किया गया समाप्त।

Next Post

29 अगस्त को उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की होगी आम बैठक

29 अगस्त को उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की होगी आम बैठक देहरादून:29 अगस्त को उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की होगी आम बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें संघ अध्यक्ष राकेश जोशी प्रचार सचिव नागेंद्र भट्ट ,संघटन सचिव बच्ची सिंह बिष्ट एवं कार्यकारणी सदस्य चन्दन सिंह बिष्ट का […]

You May Like