मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद प्रदीप रावत के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे पार्थिव शरीर को श्रद्धांजली

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद प्रदीप रावत के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे पार्थिव शरीर को श्रद्धांजली

देहरादून डोईवाला जम्मू-कश्मीर की सीमा पर शहीद हुए उत्तराखंड के सपूत प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है, जहाँ शहीद जवान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहे। 

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर आर्मी के जवान उनके घर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गये हैं। मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ शहीद प्रदीप सिंह रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

बता दें कि प्रदीप रावत जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में तैनात थे। सेना की ओर से रविवार को ही उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को दे दी गई थी। शहीद प्रदीप रावत के पिता कुंवर सिंह और उनके दो चाचा आर्मी से रिटायर हैं। शहीद प्रदीप रावत 3 बहनों के इकलौते भाई थे। एक साल पहले ही प्रदीप की शादी हुई थी

Next Post

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट में संपन्न हुई

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट में संपन्न हुई बड़कोट- जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट में संपन्न हुई । इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का विषय औधोगिक क्रांति […]

You May Like