उत्तरकाशी धरासु यमुनोत्री हाईवे 134, पर आलवेदर का काम पड़ा खटाई में श्रमिकों ने कंस्ट्रक्सन कम्पनी पर लगाये कई आरोप आज काम बंद करेंगे स्थानीय मजदूर

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी
धरासु यमुनोत्री हाईवे 134, पर आलवेदर का काम पड़ा खटाई में श्रमिकों ने कंस्ट्रक्सन कम्पनी पर लगाये कई आरोप आज काम बंद करेंगे स्थानीय मजदूर


-कम्पनी प्रबंधन और श्रमिको के बीच एसडीएम वार्ता के बाद भी विवाद जारी।

-श्रम अधिकारी ने दिए कम्पनी को श्रम कानून के अनुसार मजदूरी देने के निर्देश।


  • -कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगे कुछ स्थानीय श्रमिक हटाने पर चल रहा विवाद।

गुस्साए श्रमिको ने कम्पनी के खिलाफ अब आज से अनिश्चित धरना प्रदर्शन का निर्णय किया।

उधर,श्रम अधिकारी एसएस सजवाण ने श्रमिको के उत्पीड़न पर ऑल वेदर निर्माण में लगी रानी कन्स्ट्रक्शन का श्रम कानून के तहत चालान किया और कम्पनी के जबाब तलब किये है।

Next Post

क्रेडिट पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है

क्रेडिट पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। दो माह में दूसरी बार रेपो दर में की गई बढ़ोतरी अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक तीन अक्टूबर से होगी अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है। रिजर्व बैंक ने लगातार […]

You May Like