सुषमा बोली- विदेशों में बसे भारतीय मूल की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

Pahado Ki Goonj

अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों पर हमलों की हालिया घटनाओं के संदर्भ में चुप्पी साधने के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि विदेशों में बसे भारतवंशियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सुषमा ने गत 22 फरवरी को अमेरिका के कन्सास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की अमेरिकी नागरिक द्वारा गोली मारकर हत्या, दो मार्च को भारतीय मूल के हर्निश पटेल पर हमले और चार मार्च को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप राय पर हमले की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं इस सदन और सदस्यों को आश्वस्त
करना चाहूंगी कि विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा तथा संरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि हमले में शिकार लोगों के परिजनों ने भी सरकार पर कोई आरोप नहीं लगाया। जबकि कांग्रेस ने सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने कभी चुप्पी नहीं साधी और ना कभी साधेगी।’’

सुषमा स्वराज की पिछले साल दिसंबर में दिल्ली स्थित एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण किया गया था और उसके बाद से वह स्वास्थ्यलाभ कर रही थीं। स्वास्थ्य लाभ करने के बाद वह बुधवार को पहली बार सदन में पहुंचीं।

Next Post

यूपी का सीएम चुनने में लग सकते हैं और दो दिन

भाजपा के सामने मुश्किल यह है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा करके इतना बड़ा जनसमर्थन दिया है, इसलिए किसी अच्छे कद के डिलीवरीमैन की तलाश है, जो 2019 तक यूपी को उत्तम प्रदेश में बदलने की क्षमता रखता हो। 16 मार्च को पर्यवेक्षकों का जाना तय था, […]

You May Like