विश्व चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिये श्रीकांत की निगाह इंडिया ओपन पर

Pahado Ki Goonj

एक समय विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान तक पहुंचने वाले श्रीकांत पांव की चोट के कारण बाहर होने से अब 31वें स्थान पर खिसक गये हैं। अप्रैल में होने वाली प्रतियोगिता उनके लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अप्रैल के आखिरी गुरूवार की रैंकिंग से विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी तय होंगे।

श्रीकांत ने कहा, ‘‘इंडिया ओपन मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है यह टूर्नामेंट और इसके बाद मलेशिया और सिंगापुर में होने वाले अगले दो टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करने के लिहाज से अहम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी निगाह इंडिया ओपन पर टिकी है। जर्मन ओपन और आल इंग्लैंड में खेलने के बाद मैं आत्मविश्वास से भरा हूं। मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेला और इंडिया सुपर सीरीज में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। ’’

Next Post

CM योगी पर विवादित ट्वीट के बाद शिरीष के खिलाफ FIR दर्ज

फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में माफी मांग ली है। इस मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। कुंदर ने कई ट्वीट कर कहा था कि किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह […]