वर्ष 2018 तक केंद्र सरकार में 2.83 लाख नौकरियों का सृजन

Pahado Ki Goonj

गृह मंत्रालय 2018 में अपने कर्मचारियों की संख्या 6,076 बढ़ाकर 24,778 करेगा. अगले साल तक पुलिस विभागों में करीब 1.06 लाख भर्तियां की जाएंगी ताकि इनकी संख्या को बढ़ाकर 11,13,689 तक पहुंचाया जा सके. 2016 के आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के तहत विभिन्न पुलिस विभागों में कुल कर्मचारी संख्या 10,07,366 है.

दस्तावेज के अनुसार विदेश मंत्रालय भी अपने कार्यबल में 2109 लोगों की बढ़ोतरी कर सकता है. वर्ष 2016 के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अभी 9,294 है. इसी प्रकार केंद्र सरकार के नए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भी 2,027 नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. 2016 में यह संख्या मात्र 53 थी.

बजट दस्तावेज के अनुसार 2018 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 35.67 लाख होने का अनुमान है जो 2016 की 32.84 लाख संख्या के मुकाबले 2.83 लाख अधिक है.

Next Post

अब हर तीन साल में DU कोर्सेज की होगी समीक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देशभर के विश्वविद्यालयों में मौजूदा समय में चल रहे पाठय़क्रमों को लेकर अब हर तीन साल पर समीक्षा की जाएगी. यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधू ने विश्वविद्यालयों के कुलतियों को भेजे निर्देश में कहा है कि विश्वभर में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बदलाव होते […]

You May Like