मनोहर ने किया साफ, फिलहाल नहीं छोड़ रहे आईसीसी का चेयरमैन पद

Pahado Ki Goonj

आईसीसी बोर्ड प्रस्ताव के बाद यह फैसला आया जब उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया जिसका इस हफ्ते के शुरू में बहुमत से समर्थन किया गया। मनोहर के लिये दिखे शानदार समर्थन में बोर्ड ने उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने के लिये कहा या फिर इसे कम से कम तब तक टालने के लिये कहा जब तक शासन और वित्तीय ढांचे के पु्र्न:गठन से संबंधित मौजूदा प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।

इस फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए मनोहर ने कहा, ‘मैं निदेशकों द्वारा व्यक्त की गयी भावनाओं और उन्होंने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसका सम्मान करता हूं। हालांकि इसके संदर्भ में निजी कारणों से मेरे इस पद से हटने का फैसला नहीं बदला है, मैं तब तक अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिये तैयार हूं जब तक प्रस्ताव के अंतर्गत जिम्मेदारियां पूरी नहीं हो जाती।’

Next Post

मोदी ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर भेजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अल्पसंख्यक और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह को अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “ख्वाजा मोईनुद्दीन […]

You May Like